नई दिल्लीPublished: Aug 28, 2021 01:12:49 am
Dhirendra Mishra
सायेशा सिंह ने जब अपना इंस्टाग्राम पेज शुरू किया था तो इनके फोल्लोवेर्स ना के बराबर थे, लेकिन आज की तारीख में उनके पेज पर 251K फॉलोअर्स हैं।
नई दिल्ली। कई बच्चे इंस्टाग्राम पर अपनी सुन्दर तस्वीरें या अपनी दिल को छू लेने वाली वीडियोज डालकर रातोंरात स्टार बन चुके हैं, उनमे से एक नाम है सायेशा सिंह। ये इंस्टाग्राम का एक छोटा सा प्यारा सा चेहरा है, जो एक किड इन्फ्लुएंसर है वे अपनी प्यारी प्यारी वीडियोज और तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर काफी लोगों का दिल अब तक जीत चुकी है।