scriptKid model Sayesha Singh is winning millions hearts with her smile | किड मॉडल सायेशा सिंह अपनी आकर्षक मुस्कान से जीत रही हैं लाखों दिल | Patrika News

किड मॉडल सायेशा सिंह अपनी आकर्षक मुस्कान से जीत रही हैं लाखों दिल

locationनई दिल्लीPublished: Aug 28, 2021 01:12:49 am

Submitted by:

Dhirendra Mishra

सायेशा सिंह ने जब अपना इंस्टाग्राम पेज शुरू किया था तो इनके फोल्लोवेर्स ना के बराबर थे, लेकिन आज की तारीख में उनके पेज पर 251K फॉलोअर्स हैं।

 

Kid model Sayesha Singh
Kid model Sayesha Singh

नई दिल्‍ली। कई बच्चे इंस्टाग्राम पर अपनी सुन्दर तस्वीरें या अपनी दिल को छू लेने वाली वीडियोज डालकर रातोंरात स्टार बन चुके हैं, उनमे से एक नाम है सायेशा सिंह। ये इंस्टाग्राम का एक छोटा सा प्यारा सा चेहरा है, जो एक किड इन्फ्लुएंसर है वे अपनी प्यारी प्यारी वीडियोज और तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर काफी लोगों का दिल अब तक जीत चुकी है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.