script‘ये रिश्ता..’ फेम Mohena Kumari के परिवार समेत 17 स्टाफ मेंबर को हुआ कोरोना | mohena kumari and family members staff corona virus positive | Patrika News
TV न्यूज

‘ये रिश्ता..’ फेम Mohena Kumari के परिवार समेत 17 स्टाफ मेंबर को हुआ कोरोना

‘ये रिश्ता..’ फेम मोहिना कुमारी को हुआ कोरोना (Mohena Kumari Tested Positive for Coronavirus)
एक्ट्रेस समेत सास-ससुर और 17 स्टाफ मेंबर निकले कोरोना पॉजिटिव (Mohena Kumari Family Corona Positive)
मोहिना के ससुर सतपाल महाराज हैं उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री (Uttarakhand’s Cabinet Minister Satpal Maharaj)

Jun 01, 2020 / 08:41 pm

Neha Gupta

Mohena Kumari and her Family Corona Positive

Mohena Kumari and her Family Corona Positive

नई दिल्ली | सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम मोहिना कुमारी (Yeh Rishta Fame Mohena Kumari COVID-19 Positive) और उनके सास-ससुर समेत घर में काम करने वाले 17 स्टाफ मेंबर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मोहिना कुमारी के ससुर सतपाल महाराज उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री (Mohena Kumari Father-in-law Uttarakhand’s Cabinet Minister Satpal Maharaj) हैं जिसके बाद ये खबर सुनकर हर कोई हैरान है। मोहिना कुमारी ने एक वेबसाइट से बातचीत में बताया कि सबसे पहले उनकी सास (Mohena Kumari Mother-in-law Fever) को हल्का बुखार आया था जिसके बाद चेकअप कराया गया था। उस दौरान उनका टेस्ट निगेटिव निकला तो हर कोई निश्चिंत हो गया। लेकिन बाद में उनका बुखार बढ़ने लगा तो हमें लगा कि फिर से टेस्ट कराया जाना चाहिए। दूसरी बार टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव आया और घर के कई सदस्य समेत स्टाफ मेंबर्स भी इसकी चपेट में हैं।

मोहिना ने बताया कि अभी हम क्वारेन्टीन हैं। हम बहुत लकी हैं कि हमारे पास सब सुख सुविधाएं हैं। इसलिए हमें ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है लेकिन कई ऐसे लोग हैं जिनके पास कोरोना वायरस से संक्रमित होते हुए ज्यादा व्य़वस्था नहीं है। ना उन्हें ठीक से खाना मिल पा रहा है, ना बेड वो स्थिति बेहद चिंताजनक है। मुझे उम्मीद है कि हम सब जल्द ठीक हो जाएंगे। बता दें कि मोहिना कुमारी के ससुर सतपाल महाराज कुछ दिनों पहले उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat) से मिले थे जिसके बाद उन सभी लोगों के भी टेस्ट किए जाएंगे जिनसे उन्होंने मुलाकात की थी।

वहीं मोहिना कुमारी (Mohena Kumari Singh is the princess of Rewa) की बात करें तो वो आजकल उत्तराखंड में हैं। सतपाल महाराज की बहू बनने के बाद उन्होंने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया था। वो ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से खास पॉपुलर हुई थी। इसके अलावा वो अच्छी कोरियोग्राफर (Mohena Kumari Choreographer) भी हैं। झलक दिखला जी में उन्होंने अपनी शानदार कोरियोग्राफी दिखाई थी।

Hindi News / Entertainment / TV News / ‘ये रिश्ता..’ फेम Mohena Kumari के परिवार समेत 17 स्टाफ मेंबर को हुआ कोरोना

ट्रेंडिंग वीडियो