मोहिना ने बताया कि अभी हम क्वारेन्टीन हैं। हम बहुत लकी हैं कि हमारे पास सब सुख सुविधाएं हैं। इसलिए हमें ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है लेकिन कई ऐसे लोग हैं जिनके पास कोरोना वायरस से संक्रमित होते हुए ज्यादा व्य़वस्था नहीं है। ना उन्हें ठीक से खाना मिल पा रहा है, ना बेड वो स्थिति बेहद चिंताजनक है। मुझे उम्मीद है कि हम सब जल्द ठीक हो जाएंगे। बता दें कि मोहिना कुमारी के ससुर सतपाल महाराज कुछ दिनों पहले उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat) से मिले थे जिसके बाद उन सभी लोगों के भी टेस्ट किए जाएंगे जिनसे उन्होंने मुलाकात की थी।
वहीं मोहिना कुमारी (Mohena Kumari Singh is the princess of Rewa) की बात करें तो वो आजकल उत्तराखंड में हैं। सतपाल महाराज की बहू बनने के बाद उन्होंने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया था। वो ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से खास पॉपुलर हुई थी। इसके अलावा वो अच्छी कोरियोग्राफर (Mohena Kumari Choreographer) भी हैं। झलक दिखला जी में उन्होंने अपनी शानदार कोरियोग्राफी दिखाई थी।