script‘लव मी इंडिया किड्स’: बच्चों का नया लाइव सिंगिंग रियलिटी शो,ये होंगे कैप्टन | Navraj hans , anusha and bhumi are excited for love me india kids | Patrika News

‘लव मी इंडिया किड्स’: बच्चों का नया लाइव सिंगिंग रियलिटी शो,ये होंगे कैप्टन

Published: Aug 13, 2018 11:54:09 am

Submitted by:

Mahendra Yadav

इस शो को 4 ज़ोन में बांटा गया है। हर ज़ोन का नेतृत्व और उनका मार्गदर्शन कैप्टन करेंगे

navraj hans

navraj hans

आजकल टीवी पर बहुत से रियलिटी शो प्रसारित हो रहे हैं। एंड टीवी पर भी बच्चों का एक नया लाइव सिंगिंग रियलिटी शो आ रहा है। इस रियलिटी शो का नाम है ‘लव मी इंडिया किड्स’। भारत के हर कोने से प्रतिभा को तलाश करने के लक्ष्य के साथ इस शो को 4 ज़ोन में बांटा गया है। हर ज़ोन का नेतृत्व और उनका मार्गदर्शन कैप्टन करेंगे। नाॅर्थ ज़ोन का नेतृत्व जाने—माने पंजाबी गायक नवराज हंस करेंगे, वहीं साउथ जोन की बागडोर अनुषा मणि संभालेंगी। बता दें कि यूथ आइकन के रूप में उभर रहे नवराज हंस ने बाॅलीवुड और पंजाबी फिल्मों के लिए कई गाने गाये हैं।

प्रतिभाशाली होने की जरूरत: नवराज हंस

‘लव मी इंडिया’ में कैप्टन के तौर पर रियलिटी का सफर शुरू करने के लिए उत्साहित नवराज ने कहा‘मैंने 10 साल की उम्र में अपना सिंगिंग कॅरियर शुरू किया। इतनी गला-काट प्रतियोगिता के दौर में आप जो भी काम करते हैं उसमें आपको बेहद प्रतिभाशाली होने की जरूरत होती है। इससे पहले मैं कभी भी रियलिटी शो का हिस्सा नहीं रहा हूं, इसलिए जब कैप्टन के रूप में ‘लव मी इंडिया किड्स’ का आॅफर मिला था, वह मेरे लिये सम्मान की बात थी।’

 

'लव मी इंडिया किड्स': बच्चों का नया लाइव सिंगिंग रियलिटी शो,ये होंगे कैप्टन
अलग तरह का अनुभव: अनुषा

मधुर आवाज वाली सिंगर अनुषा मणि ने कर्नाटक संगीत सीखने में अपने म्यूज़िकल जीन्स का इस्तेमाल किया है। संगीत की दुनिया में अनुषा ने बहुत ही कम समय में लोकप्रियता हासिल की है। इस रियलिटी शो के बारे में अनुषा ने कहा, मुझे इस बात की खुशी है कि मैं ‘लव मी इंडिया किड्स’के जरिए अपने रियलिटी शो के सफर को शुरू कर रही हूं। ‘यह मेरे लिये पूरी तरह से एक अलग तरह का अनुभव है।’
मेरे लिए गर्व की बात:
कैप्टन के रूप में पहली बार अपनी टीम का नेतृत्व कर रहीं भूमि ने कहा, ‘8 साल बाद रियलिटी शो के फाॅर्मेट में मंच की दूसरी तरफ कैप्टन के तौर पर, वापस लौटना, मेरे लिये गर्व की बात है।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो