scriptमशहूर आपराधिक मामलों का होगा ‘कोर्ट रूम’ में ‘पोस्टमार्टम’, पहला एपिसोड आएगा इस दिन | new tv show courtroom host by anchor vikas kumar | Patrika News

मशहूर आपराधिक मामलों का होगा ‘कोर्ट रूम’ में ‘पोस्टमार्टम’, पहला एपिसोड आएगा इस दिन

locationमुंबईPublished: Feb 05, 2019 06:08:01 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

कार्यक्रम को बनाने का आधार यह धारणा है कि पुलिस आरोपी को हथकड़ी पहनाकर फैसला सुना देती है…

courtroom

courtroom

आपराधिक पृष्ठभूमि पर कई सीरियल बने है जो फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक नया टीवी शो ‘कोर्ट रूम’ रिलीज होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि ‘कोर्ट रूम’ टीवी का पहला ऐसा अनोखा सीरियल होगा जिसमें अदालत के अंदर की कार्यवाही, गवाह, सबूत और सजा की सच्चाई दिखाई जाएगी। इस शो को लेकर फैंस में भी काफी उत्साह है। यह शो 9 फरवरी से शुरू होने जा रहा है और शनिवार और रविवार को शाम 7 बजे इसका प्रसारण होगा।

courtroom

कार्यक्रम को बनाने का आधार यह धारणा है कि पुलिस आरोपी को हथकड़ी पहनाकर फैसला सुना देती है और मीडिया जल्दबाजी में। पब्लिक भी वही सच मानती है जो पुलिस और प्रेस द्वारा बताया जाता है। लेकिन अदालत में कही-सुनी बातों या आधे-अधूरे सच को नहीं माना जाता।

https://twitter.com/hashtag/VikasKumar?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

इस सीरियल में देश के उन मशहूर आपराधिक मामलों की अदालत की कार्यवाही सच्चाई के साथ दिखाई जाएगी जिसके बारे में लोगों को कभी पता ही नहीं था। बताया जा रहा है कि इस शो की एंकरिंग विकास कुमार करेंगे।

courtroom
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो