जहां कुछ ने निया के इस लुक की तारीफ की तो कुछ ने उन्हें सस्ती मलाइका अरोड़ा बता दिया। नेटिजेंस ने कमेंट कर पूछा, 'इतनी गोरी कैसे हो गई।'
जबकि अन्य ने उनके कपड़ों पर निशाना साधा है।
एक यूजर ने लिखा, 'सस्ती मलाइका'।
— Ayansh Mishra (@AyanshMishra3) June 18, 2022दूसरे ने लिखा, 'ये कौन सा फैशन है'।
एक अन्य ने तो निया शर्मा का फैशन देख उन्हें उर्फी की बहन बता दिया है।
कुल मिलाकर लोगों को निया का किया हुआ मेकअप बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। निया जो अक्सर ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब देती हुई नजर आती है। उन्होंने एक बार कहा था कि उन्हें ट्रोल किया जाना ठीक है क्योंकि सभी की अपनी राय है।