निक्की तम्बोली और सोफिया सिंह को ले जाया गया तिहाड़ जेल, जानें किस पचड़े में फंसी एक्ट्रेसेस
नई दिल्लीPublished: Sep 27, 2022 10:28:05 am
सुकेश चंद्रशेखर मामले में लगातार फिल्मी का नाम सामने आ रहा है। बीते दिनों इस मामले में साउथ सिनेमा की दो अभिनेत्री निक्की तंबोली और सोफिया सिंह का नाम सामने आया है। अब दोनों को तिहाड़ जेल में बुलाया गया। आरोपी सुकेशसे निक्की तंबोली और सोफिया सिंह ने जेल में दो बार मुलाकात की थी।


nikki tamboli sophiya singh taken to tihar jail to know details about meeting sukesh
200 करोड़ की ठगी मामले में पुलिस ने शनिवार को निकिता और सोफिया सिंह से पूछताछ की। दोनों को लेकर तिहाड़ जेल बुलाया गया था। यहां उन्होंने उस कमरे की पहचान की, जहां सुकेश से उनकी मुलाकात हुई थी। दोनों से पूछताछ कर जानकारी हासिल करने की कोशिश की गई कि वह सुकेश से किस जेल में मिली और दोनों जेल के भीतर कैसे गई थीं। आर्थिक अपराध शाखा के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टीम को दोनों अभिनेत्रियों के साथ तिहाड़ जेल भेजा गया था।