TV न्यूज

रेलवे स्टेशन पर लता का गाना गाने वाली गरीब वृद्धा की खुली किस्मत, सिंगिंग शो में आएगी नजर

नए लुक में रानू गुलाबी-गोल्डन कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं। होंठों पर लिपस्टिक और हल्के मेेकअप में रानू को पहचानना मुश्किल है। रेलवे स्टेशन से सिंगिंग शो तक रानू की किस्मत…

Aug 10, 2019 / 11:47 am

पवन राणा

Ranu Mandal

मुंबई। पश्चिम बंगाल के एक रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना गाकर फेमस हुई एक वृद्धा का नया लुक वायरल हो रहा है। इस लुक में वह साड़ी पहने और मेकअप किए नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि इस बुजुर्ग महिला को सिंगिंग का काम मिल गया है।

पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाते एक बुजुर्ग महिला का वीडियो एक फेसबुक पेज से वायरल हुआ था। इस वीडियो में बदहाल वृद्धा लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा है…’ गाती नजर आई थी। इस वीडियो को हजारों लोगों ने शेयर किया और तारीफ में सैंकड़ों कमेंट किए गए। लोगों ने कहा कि इस प्रतिभा को प्रोफेशनल स्तर पर मौका मिलना चाहिए।

Ranu Mandal

इस बुजुर्ग महिला का नाम रानू मंडल है। जानकारी के अनुसार रानू स्टेशन पर गाने गाकर अपना गुजारा करती है। रानू के पति की मौत हो चुकी है। वीडियो वायरल होने के बाद रानू को एक सिंगिंग शो के लिए आमंत्रण मिला है। इसी शो के प्रतिनिधियों ने रानू को नया लुक दिया है।

नए लुक में रानू गुलाबी-गोल्डन कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं। होंठों पर लिपस्टिक और हल्के मेेकअप में रानू को पहचानना मुश्किल है। रेलवे स्टेशन से सिंगिंग शो तक रानू की किस्मत कितना आगे ले जाती है ये तो आने वाला समय ही बताएगा।

Home / Entertainment / TV News / रेलवे स्टेशन पर लता का गाना गाने वाली गरीब वृद्धा की खुली किस्मत, सिंगिंग शो में आएगी नजर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.