scriptकोरोना से डरी प्रेग्नेंट एक्ट्रेस कोख में पल रहे बच्चे को कह रही- कुछ दिन और वहां टिके रहो | Pregnant TV Actress share post for her baby during Corona | Patrika News

कोरोना से डरी प्रेग्नेंट एक्ट्रेस कोख में पल रहे बच्चे को कह रही- कुछ दिन और वहां टिके रहो

locationमुंबईPublished: Mar 25, 2020 03:09:45 pm

एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी 9वें महीने में है। वह अपने बच्चे को कोरोना ( Corona Virus ) के चलते साहस और हिम्म्त दे रही है। अन्य प्रेग्नेंट महिलाओं को भी सम्बल दे रही हैं।

कोरोना से डरी प्रेग्नेंट एक्ट्रेस कोख में पल रहे बच्चे को कह रही- कुछ दिन और वहां टिके रहो

कोरोना से डरी प्रेग्नेंट एक्ट्रेस कोख में पल रहे बच्चे को कह रही- कुछ दिन और वहां टिके रहो

मुंबई। कोरोना वायरस ( Corona virus ) से बने हालात में लोगों के सामने कई तरह की समस्याएं सामने आ रही हैं। इन्हीं में से एक है प्रेग्नेंसी। टीवी शो ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ फेम एक्ट्रेस स्मृति खन्ना प्रेग्नेंट हैं। उनकी प्रेग्नेंसी को 9 माह पूरे हो गए हैं। ऐसे में एक्ट्रेस को चिंता सता रही है। साथ ही वह स्वयं को और कोख में पल रहे बच्चे को इस मुश्किल समय में साहस देने में जुटी हैं।

कोरोना से डरी प्रेग्नेंट एक्ट्रेस कोख में पल रहे बच्चे को कह रही- कुछ दिन और वहां टिके रहो

प्रेग्नेंट एक्ट्रेस ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है,’ प्रिय बेबी, कुछ और दिन वहां टिके रहो। बाहर की दुनिया पागल हो गई है। मुझे नहीं पता तुम्हारे भविष्य में क्या है, लेकिन मुझे पता है कि तुम पहले से ही बहुत स्ट्रांग हो और तुम्हारा जन्म एक ऐसे संसार में होगा जो जीने का नया तरीका सीख रहा है।’

कोरोना से डरी प्रेग्नेंट एक्ट्रेस कोख में पल रहे बच्चे को कह रही- कुछ दिन और वहां टिके रहो

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘तुम्हारा लात मारना, घूमना और हलचल करना मैं नोटिस कर रही हूं और पसंद कर रही हूं। मुझे उम्मीद है कि ये प्यार तुम महसूस कर रहे हो। मुझे उन माताओं की भी चिंता है जो इस तरह की प्रेग्नेंसी में हैं और अनिश्चितता और परेशानी से चिंतिं हैं। लेकिन याद रखो, हम सब इसमें साथ हैं और साथ मिलकर हम ये कर पाएंगे।’

स्मृति ही नहीं, देशभर में कई महिलाएं ऐसी हैं जो प्रेग्नेंसी के दौर से गुजर रही हैं। किसी का 9वां महीना है तो किसी को थोड़े कम महीने। ऐसे में किसी भी महिला को घबराने की जरूरत नहीं है। इमरजेंसी और अन्य आवश्यक मेडिकल सेवाओं के लिए अस्पताल और प्रशासन पहले से ही सजग है। ऐसे लोगों को सरकार पूरी सहायता कर रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो