युविका चौधरी ने बेटी की बीमारी के बारे में दी जानकारी (Yuvika Chaudhary Prince Narula New Born baby)
युविका चौधरी ने इस बात की जानकारी अपने एक व्लॉग में शेयर की है। एक्ट्रेस ने बताया- “पहली बार हुआ जब मैं बेटी के साथ अस्पताल में अकेली हूं। सी सेक्शन डिलीवरी के बाद रिकवरी थोड़ी स्लो होती है। मैं अस्पताल से डिस्चार्ज हो रही थी, तभी डॉक्टर ने कुछ टेस्ट किए जिसमें पता चला कि मेरी बेटी को पीलिया हो गया है। जब बच्चे होते हैं तो अक्सर उन्हें पीलिया हो जाता है। इसमें चिंता की बात नहीं है। मैं दर्द में हूं लेकिन फिलहाल मुझे अपनी बेटी पर ध्यान देना है।”बता दें, युविका चौधरी IVF के जरिए मां बनी हैं। प्रिंस नरुला और युविका ने साल 2018 में एक दूसरे से शादी की थी। दोनों की मुलाकात बिग बॉस 9 में हुई थी। यहीं से उनके बीच दोस्ती हुई और फिर दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। कपल ने लगभग 1 साल तक एक दूसरे को डेट किया है। अब शादी के कई साल बाद युविका और प्रिंस के घर बेटी का जन्म हुआ है।