scriptप्रिंस नरूला- युविका चौधरी की 6 दिन की बेटी को हुई गंभीर बीमारी, हॉस्पिटल में है ए़डमिट | Prince Narula Yuvika Chaudhary Baby girl admit in hospital suffering from jaundice | Patrika News
TV न्यूज

प्रिंस नरूला- युविका चौधरी की 6 दिन की बेटी को हुई गंभीर बीमारी, हॉस्पिटल में है ए़डमिट

Prince Narula Yuvika Chaudhary: प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की बेटी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। कपल की बेटी को गंभीर बीमारी हो गई है।

मुंबईOct 26, 2024 / 02:11 pm

Priyanka Dagar

Prince Narula Yuvika Chaudhary

Prince Narula Yuvika Chaudhary

Yuvika Chaudhary Prince Narula New Born baby: टीवी के फेमस कपल युविका चौधरी और प्रिंस नरूला के घर 1 हफ्ते पहले ही बेटी का जन्म हुआ है। इस खबर की सूचना कपल ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर फैंस को दी थी। हफ्ते भर से युविका हॉस्पिटल में ही एडमिट थी क्योंकि बच्चे का जन्म ऑपरेशन से हुआ था और जब एक्ट्रेस हफ्ते भर बाद डिस्चार्ज होने वाली थीं तब ही डॉक्टर्स ने कुछ टेस्ट किए और जिससे बच्ची की बीमारी सामने आई। इस खबर के बाद कपल के फैंस काफी परेशान हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं।

युविका चौधरी ने बेटी की बीमारी के बारे में दी जानकारी (Yuvika Chaudhary Prince Narula New Born baby)

युविका चौधरी ने इस बात की जानकारी अपने एक व्लॉग में शेयर की है। एक्ट्रेस ने बताया- “पहली बार हुआ जब मैं बेटी के साथ अस्पताल में अकेली हूं। सी सेक्शन डिलीवरी के बाद रिकवरी थोड़ी स्लो होती है। मैं अस्पताल से डिस्चार्ज हो रही थी, तभी डॉक्टर ने कुछ टेस्ट किए जिसमें पता चला कि मेरी बेटी को पीलिया हो गया है। जब बच्चे होते हैं तो अक्सर उन्हें पीलिया हो जाता है। इसमें चिंता की बात नहीं है। मैं दर्द में हूं लेकिन फिलहाल मुझे अपनी बेटी पर ध्यान देना है।”


बता दें, युविका चौधरी IVF के जरिए मां बनी हैं। प्रिंस नरुला और युविका ने साल 2018 में एक दूसरे से शादी की थी। दोनों की मुलाकात बिग बॉस 9 में हुई थी। यहीं से उनके बीच दोस्ती हुई और फिर दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। कपल ने लगभग 1 साल तक एक दूसरे को डेट किया है। अब शादी के कई साल बाद युविका और प्रिंस के घर बेटी का जन्म हुआ है।

Hindi News / Entertainment / TV News / प्रिंस नरूला- युविका चौधरी की 6 दिन की बेटी को हुई गंभीर बीमारी, हॉस्पिटल में है ए़डमिट

ट्रेंडिंग वीडियो