script

नए शो ‘राधाकृष्ण’ की लॉन्चिंग वृंदावन में, 10 फीट ऊंची बांसुरी से उठाया पर्दा

Published: Sep 10, 2018 07:24:06 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

यह बांसुरी देशभर में एक यात्रा के रूप में ट्रेवल करेगी और लोगों को राधाकृष्ण के प्रेम के महत्व के बारे में बताएगी।

Radha Krishan

Radha Krishan

वृदावन प्रेम की धरती है। भगवान श्रीकृष्ण और राधा के प्रेम व श्रीकृष्ण और गोपियों के प्रेम ने इस धरती को सींचा है। कृष्ण यहां बंसी की मधुर तान छेड़ते थे और गोपियां उसकी आवाज पर खिंची आती थीं। आज भी सच्चे प्रेमी की वह आवाज सुनाई पड़ती है। राधाकृष्ण की अनूठी प्रेम कहानी पर बने टीवी शो ‘राधाकृष्ण’ की भव्य लॉन्चिंग वृंदावन में हुई। स्टार भारत पर 1 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे इस शो का निर्माण स्वास्तिक प्रोडक्शन ने किया है। लॉन्चिंग के मौके पर शो की स्टारकास्ट ने 10 फीट ऊंची बांसुरी से पर्दा उठाया, यह बांसुरी देशभर में एक यात्रा के रूप में ट्रेवल करेगी और लोगों को राधाकृष्ण के प्रेम के महत्व के बारे में बताएगी। इस शो को सिद्धार्थ कुमार तिवारी प्रोड्यूस कर रहे हैं।

कृष्ण के किरदार से नेगेटिविटी हुई दूर:
कृष्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुमेध मुद्गलकर ने बताया,’इस शो से पहले मैंने नेगेटिव किरदार निभाए हैं और इस शो के ऑडिशन के लिए भी मुझे नेगेटिव किरदार ही दिया गया था। लेकिन प्रोड्यूसर सिद्धार्थ तिवारी ने मुझे अचानक कृष्ण के किरदार निभाने के लिए कह दिया। यह मेरे लिए बिल्कुल रोमांच वाला क्षण था, इतनी बड़ी अवसर का मैं काफी समय से इंतजार कर रहा था। मैंने वर्कशॉप के दौरान उन सभी एक्टर्स के वीडियोज देखे, जिन्होंने कृष्ण का किरदार निभाया हुआ था। ताकि मैं उनके किरदार से हटकर कुछ कर सकूं। कृष्ण की भूमिका में आने से पहले मैंने अपने अंदर की नेगेटिविटी को दूर किया और पॉजिटिविटी को अपने अंदर समाहित किया।’

नए शो 'राधाकृष्ण' की लॉन्चिंग वृंदावन में, 10 फीट ऊंची बांसुरी से उठाया पर्दा

राधा के बारे में पढऩे किया था इनकार:
राधा का किरदार निभा रहीं मल्लिका सिंह ने बताया, ‘जम्मू से मुम्बई का सफर आसान नहीं रहा है, लेकिन अपने सपने को पूरा करने के लिए मैंने जमकर मेहनत की है। जब इस शो का ऑडिशन देने गई थी, तब वहां बहुत बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस भी ऑडिशन देने आई हुई थी। उन्हें देखकर मैं कन्फर्म हो गई थी कि यहां मेरा सलेक्शन नहीं होगा। लेकिन मेकर्स ने मेरे ऑडिशन के बाद राधा का रोल ऑफर कर दिया। जब इस किरदार की तैयारियां शुरू हुई, तो मेकर्स ने राधा के बारे में पढऩे के लिए मना कर दिया। उनका मानना था कि अलग-अलग ग्रंथो में राधा के बारे में अलग-अलग जानकारियां मौजूद है, एेसे में शो के रिसर्च वाले हिस्से को अच्छे से समझने का प्रसास करूं।’

ट्रेंडिंग वीडियो