नई दिल्ली | बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में रनरअप बनकर बाहर निकले राहुल वैद्द (Rahul Vaidya) इंटरनेट सेंसेशन बने हुए हैं। राहुल वैद्द को लेकर फैंस की दीवानगी देखने लायक है। हर तरफ उन्ही के चर्चे हैं। राहुल ने बिग बॉस की ट्रॉफी भले ही अपने नाम नहीं की लेकिन लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। खासकर राहुल की फीमेल फॉलोइंग बहुत बढ़िया है। बिग बॉस के घर से निकलने के बाद राहुल वैद्द सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन करने पहुंचे तो वहां फैंस ने चारों तरफ से उन्हें घेर लिया। राहुल इतने ढेर सारे प्यार के लिए भगवान का धन्यवाद करने पहुंचे थे जहां सेल्फी क्लिक कराने के लिए महिला पुलिस कॉन्सटेबल भी उनके आगे पीछे घूमती दिखीं।
Asim Ko jaise audience ka pyaar mila tha waise he RKV ko bhi milega Ab
— 𝑨𝒏𝒔𝒉(𝑹𝒂𝒉𝒖𝒍 𝑽𝒂𝒊𝒅𝒚𝒂 𝑶𝑷👑)𝑭𝒂𝒏 (@Ansh_Rahul_Asim) February 23, 2021
Audience Ka Pyaar ,Dono ke Sath
RAHUL IN SIDDHIVINAYAK#RahulVaidya pic.twitter.com/9ltVauNfF8
राहुल वैद्द की फोटो और वीडियो को विरल भयानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें साफ देखने को मिल रहा है कि लड़कियों से चारों तरफ से घिरे हुए हैं। राहुल ने गले में पीले कलर का भगवान का गमछा डाला हुआ है। राहुल जब मंदिर से बाहर निकले तो उन्हें दो महिला पुलिस ने भी रोक लिया। उन्होंने राहुल के साथ फोटो क्लिक करवाई और उसके बाद राहुल भी उनसे कुछ बात करते हुए दिखे।
RAHUL IN SIDDHIVINAYAK#RahulVaidya #RKVians https://t.co/choN8nQRCJ
— Emperor_Sagar 👑 Diehard SidHearts ❤ Dil se RKVian (@emperor_sagar12) February 23, 2021
My boy this is just the beginning 💯
— MILAKHULAL♡♥️♡ (@MilaKhulal) February 23, 2021
🔥🔥🔥🔥🔥@rahulvaidya23 we love you ❤️#RahulVaidya pic.twitter.com/utiinPWLgJ
राहुल वैद्द का ये वीडियो और फोटोज तेजी से वायरल हो रहे हैं। फैंस राहुल को किसी बाजीगर से कम नहीं बता रहे हैं। उनका कहना है कि राहुल ने लाखों लोगों का दिल जीता है। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद राहुल को फैंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है। उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ गई है। उन्होंने बताया था कि वो जल्द ही गर्लफ्रेंड दिशा परमार से शादी करेंगे।