script‘मौका-ए-वारदात’ शो में एंकरिंग करेंगे रवि किशन, मनोज तिवारी और सपना चौधरी आएंगे नजर | Ravi Kishan to host TV show Mauka E Vardaat | Patrika News

‘मौका-ए-वारदात’ शो में एंकरिंग करेंगे रवि किशन, मनोज तिवारी और सपना चौधरी आएंगे नजर

locationमुंबईPublished: Mar 04, 2021 11:00:49 pm

नॉन-फिक्शन शो ‘मौका-ए-वारदात’ में एंकरिंग करेंगे रवि किशन
मनोज तिवारी और सपना चौधरी भी आएंगे नजर
शो के जरिए लोगों को जागरूक बनाना चाहते हैं रवि किशन

mauka_e_vardaat.png

मुंबई। अभिनेता-राजनेता रवि किशन ( Ravi Kishan ) जल्द ही अपराध पर आधारित नॉन-फिक्शन शो ‘मौका-ए-वारदात’ ( Mauka E Vardaat Show ) में एंकरिंग करते हुए नजर आएंगे। ड्रग्स और महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों को लेकर उनका कहना है कि ये दोनों मामले कहीं न कहीं आपस में जुड़े हुए हैं। शो 9 मार्च से एंड टीवी पर प्रसारित होगा।

अनुष्का, करीना के बाद हर्षदीप कौर ने दी गुड न्यूज, खुश होकर बोलीं- जूनियर सिंह आ गया

शो का मकसद लोगों तक पहुंचना
उन्होंने कहा,’मैं एक नॉन-फिक्शन शो की एंकरिंग कर रहा हूं। राजनीति से जुड़ने के बाद मैं इसे लोगों तक पहुंचने के एक मौके के तौर पर देख रहा हूं। मैं जानता हूं कि किस तरह टीवी ने मुझे ‘बिग बॉस 1’, ‘राज पिछले जनम का’ और ‘झलक दिखला जा 5’ के जरिए फिर से स्थापित होने का मौका दिया। लेकिन ‘मौका-ए-वारदात’ शो करने के पीछे मेरा एक मकसद है।

’साइना’ के पोस्टर पर परिणीति हुईं ट्रोल, लोग बोले- ये तो सानिया मिर्जा के लिए सही था

लोगों को सकारात्मक तरीके से करेंगे प्रभावित
उन्होंने आगे कहा,’मुझे इस शो का विचार अच्छा लगा। यह शो देश के हर राज्य और दूरदराज के गांवों से कहानियां ला रहा है, जहां अपराध होते हैं, लेकिन किसी का ध्यान नहीं जाता है। इस शो के पीछे का आइडिया यह है कि लोग स्थानीय स्तर पर होने वाली चीजों के बारे में जागरूक हों। इसके अलावा प्रोडक्शन टीमों के उन गांवों में जाने से स्थानीय लोगों को भी काम मिलता है। यह यूपी में फिल्म सिटी बनाने के विचार से भी जुड़ा है। मैं गोरखपुर का सांसद भी हूं तो मेरी बात को लोग गंभीरता से भी लेंगे। मैं लोगों को सकारात्मक तरीके से प्रभावित कर सकता हूं। इसीलिए मैंने यह शो करने का फैसला किया है।’

मनोज तिवारी और सपना चौधरी भी आएंगे नजर
शो का हर एपिसोड एक असल कहानी बताएगा और अपराध के पीछे की सच्चाई का खुलासा करेगा। इस शो में लोकप्रिय भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी और कलाकार सपना चौधरी भी हैं। रवि किशन ने शो को लेकर कहा,’मैं दृढ़ता से मानता हूं कि ड्रग्स और यौन शोषण एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। हमें नशीली दवाओं के सेवन के खिलाफ लड़ना होगा, यह युवाओं को महिलाओं के खिलाफ यौन अपराध करने की ओर ले जाता है। हमारे पास आबादी के मुताबिक पुलिस नहीं है। हमें लोगों को जागरूक करके भी अपराधों को रोकना होगा। इस शो के जरिए हम यही कर रहे हैं। वैसे भी ये दोनों मुद्दे समाज के लिए अहम हैं, यह न केवल महिलाओं की सुरक्षा के लिए खतरा हैं, बल्कि यह युवाओं को बर्बाद भी कर रहा है।’

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zp91m
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो