नई दिल्लीPublished: Nov 08, 2022 09:46:46 am
Riya Jain
फिल्म 'जवान' में एक्टर के साथ टीवी इंडस्ट्री की पॅापुलर एक्ट्रेस रिद्धी डोगरा ( riddhi dongra ) भी मुख्य किरदार निभाती दिखाई देंगी।
बॉलीवुड के बादशाह एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। एक के बाद एक 'पठान'( pathaan ), 'जवान' ( jawan ) और 'डंकी' ( donkey ) से वह एक बार फिर बॅालीवुड में अपना सिक्का जमाने के लिए तैयार हैं। खबर है कि फिल्म 'जवान' में एक्टर के साथ टीवी इंडस्ट्री की पॅापुलर एक्ट्रेस रिद्धी डोगरा ( riddhi dongra ) भी मुख्य किरदार निभाती दिखाई देंगी।