scriptRupali Ganguly Tv Show Anupamaa Interesting Twist Coming up with maya true face | Anupamaa: अनुपमा का रो रोकर हुआ बुरा हाल, हाथ जोड़ टेके घुटने, माया ने दिखाया अपना असली रुप | Patrika News

Anupamaa: अनुपमा का रो रोकर हुआ बुरा हाल, हाथ जोड़ टेके घुटने, माया ने दिखाया अपना असली रुप

locationनई दिल्लीPublished: Mar 11, 2023 05:29:05 pm

Anupamaa New Episode: टीवी शो अनुपमा में गिड़गिड़ाते हुए अनुपमा ने रो रोकर अपना बुरा हाल होगा। छोटी अनु के अचानक गायब होने के बाद से अनुज भी दिख रहें हैं हैरान परेशान। जानिए क्या होगा आगे।

anupamaa_latest_episode.jpg
Anupamaa Spoiler Alert
Anupamaa Latest Episode: शो अनुपमा में बड़ा दिलचस्प मोड़ आने वाला है। इस एपिसोड को देखकर आपका दिल भी अनुपमा के लिए रो पड़ेगा। माया ने आखिरकार अपना असली रूप दिखा ही दिया। माया छोटी अनु को लेकर कहीं गायब हो गई है। ऐसे में अनुपमा और अनुज दोनों ही बच्ची को लेकर परेशान हो गए हैं। उन्हें बच्ची की फिक्र हो रहे हैं कि न जाने उनकी अनु किस हाल में होगी। इधर माया ने पहले ही इंतजाम कर रखा था कि उसे छोटी अनु को लेकर कहां रफुचक्कर होना है। ऐसे में अब अनुपमा अपनी बच्ची को पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार होगी। अनुपमा अपने परिवार के साथ अपना दुख बांट रही होगी। तभी अनुपमा को माया का वीडियो कॉल आएगा। माया वीडियो कॉल पर उससे इतराते हुए बात करती नजर आएगी। वहीं अनुपमा माया के आगे अपनी झोली फैलाती दिखेगी। माया को अननुपमा अनुज तक का वास्ता देती नजर आएगी। बता दें, माया की नजर अनुज पर थी। वहीं अनुज से भी बड़ी भूल हो गई थी, जिसे उसने अनुपमा के सामने माना था। बात दें, हालात बिगड़ते देख माया ने अपना ट्रैक चेंज किया और छोटी अनु को लेकर उड़ गई।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.