script#BanBigBoss: बंद हो सकता है ‘बिग बॅास’ का नया सीजन! नेशनल टीवी पर दिखाए ऐसे सीन, करणी सेना ने उठाई बैन लगाने की मांग | salman khan bigg boss 13 ban controversy latest update | Patrika News

#BanBigBoss: बंद हो सकता है ‘बिग बॅास’ का नया सीजन! नेशनल टीवी पर दिखाए ऐसे सीन, करणी सेना ने उठाई बैन लगाने की मांग

locationमुंबईPublished: Oct 10, 2019 02:56:45 pm

Submitted by:

Riya Jain

बिग बॉस 13 ( bigg boss 13 ) को लेकर बवाल बढ़ता नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करणी सेना भी बिग बॉस 13 को तुरंत बंद करने की मांग कर रही है।

#BanBigBoss: बंद हो सकता है 'बिग बॅास' का ये नया सीजन, नेशनल टीवी पर दिखाए ऐसे सीन, लोगों ने कहा गंदा है ये शो...

#BanBigBoss: बंद हो सकता है ‘बिग बॅास’ का ये नया सीजन, नेशनल टीवी पर दिखाए ऐसे सीन, लोगों ने कहा गंदा है ये शो…

टीवी का विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 13 ( bigg boss 13 ) को लेकर बवाल बढ़ता नजर आ रहा है। अब इस शो को बैन करने की मांग की जा रही हैं। बुधवार से ट्विटर पर #BanBigBoss ट्रेंड कर रहा है। लोग बिग बॉस पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करणी सेना भी बिग बॉस 13 को तुरंत बंद करने की मांग कर रही है।

 

#BanBigBoss: बंद हो सकता है 'बिग बॅास' का ये नया सीजन, नेशनल टीवी पर दिखाए ऐसे सीन, लोगों ने कहा गंदा है ये शो...
करणी सेना का कहना है कि ये शो कल्चर के खिलाफ है। इस बीच अब सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने प्रसार भारती से बिग बॉस के आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर डिटेल्स मांगी है। करणी सेना ने सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लेटर लिखकर कहा था कि बिग बॉस हिंदू संस्कृति का नेशनल टीवी पर अपमान कर रहा है। शो लव जिहाद को प्रमोट कर रहा है। जेनरेशन को भटका रहा है। शो में बहुत ज्यादा अभ्रदता है इसे फैमिली के साथ नहीं देखा जा सकता।
#BanBigBoss: बंद हो सकता है 'बिग बॅास' का ये नया सीजन, नेशनल टीवी पर दिखाए ऐसे सीन, लोगों ने कहा गंदा है ये शो...
इसी के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी करणी सेना ने पत्र लिखकर बिग बॉस 13 के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर लव जिहाद को बढ़ावा देने और हिंदू संस्कृति का अपमान करने के लिए सलमान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
https://twitter.com/ColorsTV?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/BIGBOSS?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
#BanBigBoss: बंद हो सकता है 'बिग बॅास' का ये नया सीजन, नेशनल टीवी पर दिखाए ऐसे सीन, लोगों ने कहा गंदा है ये शो...
https://twitter.com/hashtag/Banbiggboss?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

इससे पहले बीजेपी MLA नंद किशोर ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखकर बिग बॉस को बैन करने की मांग की थी। उन्होंने लिखा था कि ये शो हमारी संस्कृति के खिलाफ है और इंटिमेट सीन इस शो का हिस्सा हैं। शो में अलग अलग-अलग समुदाय के लोगों को बेड पार्टनर्स बनाने की बात को उन्होंने अहसनीय बताया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो