scriptसलमान खान नहीं करेंगे Bigg Boss 18 होस्ट? सुपरस्टार को लेकर आई चौंकाने वाली खबर | salman khan is hosting bigg boss 18 premiere date is 5 october on colors tv | Patrika News
TV न्यूज

सलमान खान नहीं करेंगे Bigg Boss 18 होस्ट? सुपरस्टार को लेकर आई चौंकाने वाली खबर

Bigg Boss 18 Host:रियलिटी शो बिग बॉस 18 के होस्ट के कंफर्मेशन से जुड़ी खबर सामने आ गई है। पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें चल रहीं थी कि सलमान खान इस बार का बिग बॉस सीजन होस्ट नहीं करेगें। आइए बताते हैं कि आखिर कौन होगा ‘बिग बॉस 18’ का नया होस्ट?

मुंबईSep 03, 2024 / 11:18 am

Kirti Soni

'बिग बॉस 18' होस्ट

‘बिग बॉस 18’ होस्ट

Bigg Boss 18 Host: रियलिटी शो बिग बॉस 18 के होस्ट को लेकर नया अपडेट सामने आया है। बीते दिनों अफवाहें चल रही थी कि 17 सीजनों को होस्ट करते आए सुपरस्टार सलमान खान 18वें सीजन को होस्ट नहीं करेगें। इस न्यूज के आते ही बिग बॉस के फैंस काफी परेशान हो गए थे। लोगों का मानना था कि बिग बॉस का मजा तभी आता है जब उनके सल्लू भाई वीकेंड के वार पर आते हैं। ‘बिग बॉस 18’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘बिग बॉस 18’ के होस्ट और स्ट्रीम डेट को लेकर अपडेट सामने आ गया है। बिग बॉस के सीजन 18 को कौन होस्ट करेगा उस सुपरस्टार का नाम कंफर्म हो चुका है। आइए आपको बताते हैं कौन होगा ‘बिग बॉस 18’ का नया होस्ट।

‘बिग बॉस 18’ होस्ट

रियलिटी शो बिग बॉस 18 को सलमान खान द्वारा न होस्ट करने की खाबरों सोशल मीडिया पर फैल रही थी। आपको बता दें कि रियल में ऐसी कुछ भी नहीं है ये सिर्फ और सिर्फ अफवाह थी। सलमान खान अपने शो बिग बॉस को नहीं छोड़ रहे हैं। बिग बॉस 18′ को सलमान खान ही होस्ट करेगें। सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। शूटिंग के बीच में भी एक्टर ‘बिग बॉस 18’ के लिए समय निकालेगें। खबरों के मुताबिक ‘बिग बॉस 18’ का प्रोमो शूट होने लगा है। इस प्रोमो को जल्द से जल्द रिलीज किया जाएगा।

‘बिग बॉस 18’ का फैंस को है बेसब्री से इंतजार

रियलिटी शो बिग बॉस 18 को सलमान खान द्वारा होस्ट न करने की जानकारी से फैंस मायूस हो गए थे। फैंस का कहना था कि इस बार के ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में भी मजा नहीं आया था। बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन को सलमान की जगह सुपरस्टार अनिल कपूर ने होस्ट किया था। अनिल कपूर की होस्टिंग में फैंस को कुछ खास आनंद नहीं आया और लोग जल्द से जल्द शो के खत्म होने की इंतजार करने लगे थे। ‘बिग बॉस ओटीटी 3′ खत्म होते ही फैंस बिग बॉस के 18वें सीजन का इंतजार करने लगे क्योंकि उनको अपने सल्लू भाई के होस्टिंग के साथ ही बिग बॉस देखना था। ऐसे में फैंस के लिए खूशखबरी है कि उने चहेते सलमान खान ही बिग बॉस 18’ को होस्ट करेगें।
यह भी पढ़ें

दीपिका पादुकोण कराया प्रेग्नेंसी बोल्ड फोटोशूट, रणवीर सिंह ने थामा पत्नी का बड़ा सा बेबी बंप

इस दिन ‘बिग बॉस 18’ होगा प्रिमियर

सलमान खान के शो बिग बॉस 18 का प्रिमियर 5 अक्टूबर 2024 को कलर्स टीवी पर होगा। सलमान खान के शो बिग बॉस 18 के लिए रोज ही नए कंटेस्टंस् का नाम सामने आता रहता है। ‘बिग बॉस 18’ के प्रोमो रिलीज के बाद ही कंटेस्टेट के नाम कंफर्म हो पाएगें। कई स्टार्स को बिग बॉस में जान के लिए अप्रोच किया गया लेकिन लोगों ने मना भी किया है।

Hindi News / Entertainment / TV News / सलमान खान नहीं करेंगे Bigg Boss 18 होस्ट? सुपरस्टार को लेकर आई चौंकाने वाली खबर

ट्रेंडिंग वीडियो