Seema Haider: सीमा के नाम से यूट्यूब पर चल रहे सैकड़ों अकाउंट, ओरिजिनल कौन सा, खुद वीडियो शेयर कर बताया
मुंबईPublished: Jul 22, 2023 03:30:28 pm
Seema Haider: सोशल मीडिया पर सीमा हैदर के नाम से कई फर्जी अकाउंट बने हुए हैं ऐसे में सीमा हैदर ने खुद सामने आकर अपना रियल अकाउंट बताया है।


सीमा हैदर ने बताई अपनी असली यूट्यूब आईडी
Seema Haider Video: सीमा हैदर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है हर जगह उनके नाम की चर्चा है उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं ऐसे में हर कोई उन्हें सर्च कर रहा है ऐसे में उनके नाम से कई फर्जी आईडी बनी हुई हैं लोग उसी को असली समझ रहे हैं किसी को नहीं पता उनका यूट्यूब चैनल असली कौन सा है ऐसे में खुद सीमा हैदर ने सामने आकर अपने असली यूट्यूब चैनल के बारे में बताया और लोगों से खुद को फॉलो करने की अपील भी की है।