टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने 8 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाया जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। पलक ने सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर की हैं।
नई दिल्ली | टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी फोटोज अक्सर वायरल होती रहती हैं। हाल ही में पलक तिवारी ने अपना जन्मदिन (Palak Tiwari Birthday) मनाया है जिसकी तस्वीरें उन्होंने साझा की हैं। पलक इन फोटोज में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। पलक ने अपने जन्मदिन पर हल्के भूरे कलर की ड्रेस पहनी थी और लाइट मेकअप किया था। तस्वीरों में वो अपनी दोस्त के साथ नजर आ रही हैं।
पलक ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें साझा (Palak Tiwari Birthday photos) की हैं। इससे पहले श्वेता तिवारी ने भी अपनी बेटी पलक को जन्मदिन की बधाई दी थी। पलक तिवारी अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज के कारण चर्चाओं में रहती हैं। वहीं जल्द ही पलक बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। विवेक ओबेरॉय की फिल्म रोजी द सैफरॉन चैप्टर (ROSIE The Saffron Chapter) में पलक नजर आएंगी। पलक अभी 20 साल की हैं और उन्हें इतनी कम उम्र में ही बॉलीवुड में कदम रखने का मौका मिल रहा है।
फिल्म से पलक तिवारी के कुछ पोस्टर्स भी सामने आ चुके हैं। कुछ दिनों पहले पलक तिवारी ने रोजी द सैफरॉन चैप्टर का मोशन पोस्टर शेयर किया था। फिल्म की शूटिंग दिसंबर महीने में शुरू हो सकती है। इसे विशाल रंजन मिश्रा डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं विवेक ओबेराय (Vivek Oberoi) अपने ही प्रोडक्शन हाउस से इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। जिसमें ओबेरॉय मेगा एंटरटेनमेंट के साथ मंदिरा एंटरटेनमेंट और प्रेरणा वी अरोरा भी शामिल हैं।