नई दिल्ली। छोटे पर्दे पर आने वाला रिएलिटी शो बिग बॉस13 अब समाप्त हो चुका है लेकिन इस शो के खत्म होने के बाद भी दर्शक सारे कंटेस्टेंट के बारे में जानना चाहते है। क्योंकि इस शो के अंदर कई ऐसी जोड़ीयां बनी थी जो काफी चर्चे में रही थी। इन्हीं के बीच सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी जितनी घर के अंदर चर्चे में रही है उतनी ही घर से बाहर आकर भी काफी सुर्खियां बटोर रही है।
अभी हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला एक इवेंट में पहुंचे। जहां उनसे शहनाज की शादी को लेकर की तरह के सवाल किए गए। सिद्धार्थ से जब पूछा गया कि आप कहते हैं कि प्यार को प्यार ही रहने दो कोई और नाम न दो। तो ऐसा क्यों कहा आपने? इसका जवाब देते हुए सिद्धार्थ कहते हैं, दोस्ती को किसी तरह का नाम देने की कोई जरूरत नहीं है मुझे।'
सिद्धार्थ से आगे पूछा गया ये आपकी दोस्ती आगे भी बढ़ सकती है तो सिद्धार्थ ने कहा, वो तो एक दूसरा शो कर रही हैं। उनकी बहुत जल्द शादी भी होने वाली है। आप कहां ये सवाल पूछ रहे हैं। तभी सिद्धार्थ से मीडिया वाले ये पूछ बैठते है कि आप भी तो अभी शादीशुदा नहीं है तो सिद्धार्थ ने कहा, 'हां, सोचा जा सकता है।'
सिद्धार्थ से करती है प्यार शहनाज...
कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान शहनाज ने सिद्धार्थ के प्रति अपने प्यार को स्वीकार करते हुए कहा था, 'मैं सिद्धार्थ से प्यार करती हूं और उनके साथ अपना रिश्ता आगे बढ़ाना चाहती हूं, लेकिन ये सब उन पर निर्भर करता है।'
शहनाज ने कहा था, 'बिग बॉस के घर में मेरा एकतरफा प्यार ही देखने को मिला है। मैं दूसरे का दिमाग नहीं पड़ सकती, लेकिन अपनी फीलिंग्स जरूर बता सकती हूं। अगर वह इस रिश्ते को बिग बॉस के बाहर भी जारी रखना चाहेंगे तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है।'