scriptKBC 11: 600 लड़कों के बीच जब अकेली सुधा मूर्ति के सामने प्रिंसिपल ने रखी थी ये तीन शर्तें | sudha murthy was alone in 600 boys kaun banega crorepati 11 amitabh ba | Patrika News

KBC 11: 600 लड़कों के बीच जब अकेली सुधा मूर्ति के सामने प्रिंसिपल ने रखी थी ये तीन शर्तें

Published: Nov 29, 2019 12:30:16 am

Submitted by:

Neha Gupta

KBC 11: 600 लड़कों के बीच अकेली छात्रा थीं सुधा मूर्ति (Sudha Murthy)
प्रिंसिपल ने रख दी थीं तीन शर्तें
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सुधा के छुए पैर

amitabh-bachchan-sudha-murthy.jpg

नई दिल्ली | रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati 11) अपने आखिरी पड़ाव पर चल रहा है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो में कई कंटेस्टेंट इस बार करोड़पति बनकर निकले। कर्मवीर एपिसोड में हर बार कोई ना कोई स्पेशल शख्स की एंट्री होती है। इस बार कर्मवीर एपिसोड में पद्मश्री से सम्मानित और इंफोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) आने वाली हैं। शो के आने से पहले एक प्रोमो सामने आया है। जिसमें सुधा ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए हैं।

शो में सुधा ने उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बारे में बताया और अपनी बेटी की बातों से मोटिवेट होकर इंफोसिस की नींव रखी। वीडियो में दिखाया गया है कि जब सुधा (Sudha Murthy) ने कर्नाटक के हुबली कॉलेज में इंजीनियरिंग के लिए एडमिशन लिया तो 599 लड़कों के बीच वो अकेली छात्रा थीं। ये देखते हुए प्रिंसिपल ने उनके सामने तीन शर्ते रखी थी। इसमें पहली थी साड़ी पहनना, दूसरी थी कैंटीन मत जाना और तीसरी शर्त में लड़कों से बात ना करना शामिल था।

View this post on Instagram

Catch a glimpse of how Amitabh Bachchan is fascinated by the ‘Machardani’ our hotseat contestant uses in his day to day life, exclusively in the #KBCFinaleWeek tonight on #KBC11 at 9 PM only on Sony. @amitabhbachchan

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

सुधा मूर्ति ने बताया कि उन्होंने पहली शर्त मान ली थी लेकिन कैंटीन का खाना अच्छा ना होने की वजह से दूसरी शर्त नहीं मान पाई थी। उसके बाद जब पहला रिजल्ट आया तो लड़कों को पता चला कि उनकी क्लास में फर्स्ट रैंक आई तो वो खुद ही उनसे बात करन लगे। सुधा को कॉलेज के वक्त ही टॉयलेट के महत्व का पता चला। जिसके बाद उन्होंने 16 हजार शौचालयों का निर्माण करवाया। आज सुधा एक समाज सेविका की तरह देश के उत्थान और बेहतर समाज बनाने में योगदान दे रही हैं। शो के दौरान अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सुधा के पैर भी छुए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो