TV न्यूज

#MeToo: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की मुनमुन ने किया खुलासा, टीचर ने की थी ये गंदी हरकत

#MeToo: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की मुनमुन ने किया खुलासा, टीचर ने की थी ये गंदी हरकत…

Nov 03, 2017 / 07:27 pm

भूप सिंह

munmun dutta

हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिसा मिलानो के #MeToo कैंपेन के तहत दुनियाभर की महिलाएं अपने साथ हुए यौन शोषण और यौन उत्पीड़न का दर्द बया कर रही हैं। हाल में सीनियर जर्नलिस्ट विनोद दुआ की बेटी मल्लिका दुआ ने बचपन में उनके साथ हुई घटना का खुलासा किया था। अब टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबीता जी यानी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने अपना दर्द बयां करते हुए एक मार्मिक पोस्ट शेयर की है।

अंकल से लगता था डर…
मुनमुन दत्ता ने अपने पोस्ट में लिखा उन्हें अपने अंकल से डर लगता था, अकेले देखते ही वो मुझे जकड़ लेते थे। धमकी भी देते थे कि अगर मैंने किसी को इस बारे में बताया तो अच्छा नहीं होगा। मुझे इस बात पर कोई हैरानी नहीं कि इस विषय पर आज कितनी ही महिलाएं अपने साथ होने वाले इस कड़वे अनुभव को शेयर कर रही हैं लेकिन इस तरह के सनकी लोग आते कहां से है। हमारे ही घर में। सब आपकी नाक के नीचे होता है। आपकी बहनों, बेटियों, माओं, पत्नियों और यहां तक की मेड तक के साथ।

 

मुनमुन की आंखों से टपक पड़े आंसू…
भावुक होते हुए मुनमुन ने लिखा, ऐसा लिखते हुए मेरी आंखों से आंसू टपक रहे हैं। मैं अपने नजदीक रहने वाले एक अंकल से बहुत डरती थी। वे मुझे अकेला पाकर जकड़ लेते थे। मैं कुछ उन भी लोगों के बारे में कहना चाहती हूं जिन्होंने मुझे अपने सामने पैदा होते देखा। मुझे खेलता देखा। बड़े होते देखा। लेकिन 13 साल की उम्र में पहुंचने के बाद वे मुझे छूते हुए बिल्कुल भी नहीं कांपे। क्यों? क्योंकि मेरे शरीर में बदलाव हो रहे थे। मेरे ट्यूशन टीचर ने जिसने मुझे नीचे हाथ लगाया था। या वो टीचर जिसे मैने राखी बांधी थी। जो अपनी फीमेल स्टूडेंट्स् को उनकी ब्रा का स्ट्रैप पकड़ कर खींचता था और लड़कियों के स्तन पर थप्पड़ मारता था। लेकिन आप कुछ नहीं कर पाती थी। क्योंकि आप बहुत डरी हुईं थी। आप समझ नहीं पाती थी कैसे कहें। किसे बताएं। मर्दों को लेकर एक अजीब सी नफरत होने लगती थी। लेकिन आज ये सब बताकर मैं बहुत हल्का महसूस कर रही हूं। मुझे गर्व है मैं इस कैंपेन का हिस्सा बनीं हूं।

हजारों महिलाओं ने किया खुलासा…
बता दें कि हॉलीवुड एक्‍ट्रेस एलिसा मिलानो ने अपने साथ हुए यौन शोषण का खुलासा करते हुए दुनियाभर की महिलाओं से आह्वान किया है कि वह भी अपने साथ हुई इस तरह की घटनाओं के बारे में बताए ताकि यह साबित किया जा सके कि यह कोई छोटी या नजरअंदाज किए जा सकने वाली घटना नहीं है। एलिसा के इस ट्वीट के बाद दुनियाभर से महिलाएं #MeToo हैशटैग के साथ अपने साथ हुई घटनाओं को शेयर कर रही हैं। एलिसा के इस ट्वीट पर अभी तक 27,000 से ज्‍यादा ट्वीट आ चुके हैं जिसमें हजारों महिलाओं ने अपने साथ हुई घटनाओं का खुलासा किया है।

Home / Entertainment / TV News / #MeToo: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की मुनमुन ने किया खुलासा, टीचर ने की थी ये गंदी हरकत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.