BARC TRP List 27 Week 2023: अनुपमा और ये रिश्ता में पहले पायदान को लेकर छिड़ी जंग, जानें किसकी डूबी लुटिया
मुंबईPublished: Jul 14, 2023 06:07:03 pm
TRP List 27th Week 2023: साल 2023 के 27वें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट में फिर से अनुपमा ने बाजी मार ली है। वहीं 'गुम है किसी के प्यार में' के साथ-साथ ये हैं चाहतें ने भी टीआरपी लिस्ट में जगह बना ली है। आइए देखते हैं कौन सा सीरियल किस स्थान पर है।
TRP List 27th Week 2023: बार्क ने साल 2023 के 27वें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। इस बार की टीआरपी लिस्ट में जहां कुछ नए शोज भी शामिल हुए हैं तो वहीं जिनकी हालत पिछले दिनों से खस्ता चल रही थी, उनमें सुधार देखने को मिला है। जहां एक तरफ 'अनुपमा' की रेटिंग रॉकेट के रफ्तार से आगे बढ़ी है। वहीं दूसरी ओर 'गुम है किसी के प्यार में' ऊंचाई पर जाने के बाद भी फुस्स हो गया और नीचे आ गिरा।
इसके अलावा 'फालतू', और 'गुम है किसी के प्यार में' जैसे शोज टॉप 5 में अपनी जगह बना चुके हैं। तो फिर देर किस बात की चलिए जानते हैं कि इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में कौन से बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। 'ये है चाहतें' ने भी टॉप 3 में बखूबी जगह बना ली है। तो चलिए एक नजर डालते हैं इस सप्ताह की टीआरपी लिस्ट पर-
अनुपमा (Anupamaa)