20 साल की उम्र में तुनिषा शर्मा ने की आत्महत्या, मेकअप रूम में लगाई फांसी
नई दिल्लीPublished: Dec 25, 2022 08:49:22 am
Tunisha Sharma commits suicide : टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने महज 20 महज साल की उम्र में आत्महत्या कर ली है। ऐसा कदम उठाकर एक्ट्रेस ने सबको हैरान कर दिया है। एक्ट्रेस ने कई टीवी सीरियल्स और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।


Tunisha Sharma commits suicide
Tunisha Sharma Death : बेहद खूसूरत दिखने वाली अदाकारा ने 24 दिसंबर की शाम को मुंबई में टीवी सीरियल ‘अलीबाबा’ (Alibaba) की शूटिंग के वक्त मेकअप रूप में खुदकुशी कर अपनी जान से दी। तुनीषा शर्मा केवल 20 साल की थीं। टीवी सीरियल 'अली बाबा', 'दास्तान ए काबुल' जैसे पाॉपुलर शो का हिस्सा थीं तुनीषा शर्मा। (Tunisha Sharma) फिल्म फितूर (fitoor) के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharath Malhotra) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ फिल्म ‘बार बार देखो’ (baar baar dekho) में काम किया है। तुनिषा शर्मा ने खुदकुशी करके सबको सदमें में डाल दिया है। टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने टीवी सीरियल के सेट पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। घटना के वक्त वे अकेले मेकअप रूम में थीं। उन्होंने अंदर से गेट बंद कर रखा था। सूचना मिलने पर पुलिस टीवी सीरियल के सेट पर पहुंची और अब स्टाफ और उनके बाकी साथियों से पूछताछ चल रही है। 20 साल की तुनीषा शर्मा ने हाल ही में एक्टर शिविन नारंग के साथ म्यूजिक वीडियो शूट किया था।