TV न्यूज

कोरोना का इलाज करवा रहीं एक्ट्रेस Shrenu Parikh हुईं अस्पताल से डिसचार्ज, मेडिकल स्टाफ का जताया आभार

टीवी एक्ट्रेस श्रेनु पारिख (Shrenu Parikh Covid-19) भी कोरोना से संक्रमित हो गई थी। जिसके इलाज के लिए वह अस्पताल में एडमिट थीं।

Jul 19, 2020 / 08:42 pm

Sunita Adhikari

shrenu parikh discharged from hospital

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर आए दिन बढ़ता जा रहा है। लाखों लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं अब फिल्म और टीवी इंडस्ट्री भी इसकी चपेट में आ चुकी है। टीवी एक्ट्रेस श्रेनु पारिख (Shrenu Parikh Covid-19) भी कोरोना से संक्रमित हो गई थी। जिसके इलाज के लिए वह अस्पताल में एडमिट थीं। लेकिन अब अस्पताल में अच्छी रिकवरी होने के चलते एक्ट्रेस को आइसोलेशन के लिए घर भेज दिया गया है। घर आते साथ एक्ट्रेस ने सभी कोरोना वॉरियर्स, मेडिकल स्टाफ और फैंस का शुक्रिया अदा किया है।
वडोदरा के अस्पताल में अपना इलाज रही श्रेनु पारिख (Shrenu Parikh) डिसचार्ज होने के बाद अब घर पर आइसोलेशन में रहेंगी। श्रेनु पारिख ने सोशल मीडिया के द्वारा इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, मेरे प्रिय परिवार, दोस्तों और मेरे शुभचिंतकों। मुझे नहीं पता इतना प्यार देने वाले आप लोगों का किस तरह शुक्रिया अदा करूं। भगवान के आशीर्वाद और आपकी दुआओं से मैं जल्दी रिकवर हो रही हूं और अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुकी हूं। फिलहाल मैं अपने घर पर ही पूरी तरह से आइसोलेशन में हूं। काश मैं आप सबको पर्सनली जवाब दे पाती। आप सभी को मेरा प्यार।
इसके बाद श्रेनु पारिख ने मेडिकल स्टाफ और कोरोना वॉरियर्स का धन्यवाद करते हुए लिखा, ‘मुझे स्वस्थ रखने और हफ्ते भर मेरा ख्याल रखने वाले मेडिकल स्टाफ और अस्पताल के कोरोना वॉरियर्स की मैं हमेशा आभारी रहूंगी’।
आपको बता दें कि श्रेनु पारिख (Shrenu Parikh Corona Positive) ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए लिखा था, ‘मैं कुछ दिनों से दूर थी लेकिन इस डर ने मुझे नहीं छोड़ा। मैं कुछ दिनों पहले कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं। फिलहाल हॉस्पिटल में रिकवर हो रही हूं। मुझे और मेरे परिवार को अपनी दुआओं में रखें। मैं उन सभी कोरोना वॉरियर्स की शुक्रगुजार हूं जो इस डरावने समय में भी लगन से सबका इलाज कर रहे हैं।’

Home / Entertainment / TV News / कोरोना का इलाज करवा रहीं एक्ट्रेस Shrenu Parikh हुईं अस्पताल से डिसचार्ज, मेडिकल स्टाफ का जताया आभार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.