scriptलाइट्स, कैमरा और एक्शन शब्द सुनने को बेकरार स्टार्स, शेयर किए लॉकडाउन के अनुभव | TV Stars Share her experience on lockdown | Patrika News

लाइट्स, कैमरा और एक्शन शब्द सुनने को बेकरार स्टार्स, शेयर किए लॉकडाउन के अनुभव

locationमुंबईPublished: Jun 13, 2020 08:42:46 pm

टीवी स्टार्स ने अनलॉक 1.0 में एक बार फिर अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए कमर कस ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए एंड टीवी के कलाकार 15 जून से शूटिंग शुरू करने वाले हैं….

tv Stars

tv Stars

टीवी स्टार्स ने अनलॉक 1.0 में एक बार फिर अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए कमर कस ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार के दिशा—निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए एंड टीवी के कलाकार 15 जून से शूटिंग शुरू करने वाले हैं। टीवी शो ‘एक महानायक डॉ. बी. आर आम्बेडकर’, ‘हप्पू की उलटन पलटन’,’कहत हनुमान जयश्रीराम’,’गुड़िया हमारी सभी पे भारी’,’संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं’ और ‘भाबीजी घर पर हैं’ शोज के स्टार्स लॉकडाउन के बाद लाइट्स, कैमरा और एक्शन सुनने को बेकरार हैं।

आसिफ शेख
टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ के विभूति नारायण मिश्रा का कहना है, ‘मैंने लॉकडाउन में ज्यादातर समय अपने परिवार के साथ बिताया। इस दौरान मैंने किताबें पढ़ने के साथ खाने में भी हाथ आजमाया। इस लाॅकडाउन ने मुझे पहले से कहीं ज्यादा समय और आजादी का महत्व समझाया। मैं अब अनलॉक 1.0 में अपने पहले वाले रूटीन में आने के लिए बेताब हो रहा हूं। प्रोडक्शन टीम ने हमें शूटिंग से जुड़ी गाइडलाइन्स और सावधानियों के बारे में अच्छी तरह समझा दिया है।

योेगेश त्रिपाठी
टीवी शो ‘हप्पू की उलटन पलटन’ के हप्पू सिंह कहते हैं, ‘मुझे अपने
किरदार दरोगा हप्पू सिंह, अपने सभी कलाकारों और क्रू मेंबर्स की याद सता रही है। मैंने अपना ज्यादातर समय अपने बच्चे को नई-नई चीजें सिखाने के साथ कुकिंग में अपनी पत्नी का हाथ बंटाने में बिताया। इस लाॅकडाउन ने मुझे खुद से बात करने और काफी ऐसी चीजें करने का मौका दिया जोकि मैं काफी समय से करने की सोच रहा था। अब मुझे एक बार फिर अपने दर्शकों का मनोरंजन करने का बेसब्री से इंतजार है।’

स्नेहा वाघ
‘कहत हनुमान जय श्रीराम’ की अंजनी कहती हैं,’इस लाॅकडाउन ने मुझे अपनी तरफ ध्यान देने और आराम करने का मौका दिया। इससे मेरे अंदर काफी सकारात्मकता आई। परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का भी मौका मिला। मैं अपने आम रूटीन में वापस आने के लिए उतावली हो रही हूं। साथ ही इतने लंबे अंतराल के बाद पूरी कास्ट से मिलने का बेसब्री से इंतजार है। बेशक, सेट पर हमें काफी सारी सावधानियां रखनी होंगी, लेकिन जिंदगी तो चलती रहनी चाहिए।’

सारिका बहरोलिया
‘गुडिया हमारी सभी पे भारी’ की सारिका बहरोलिया कहती हैं,’नई गाइडलाइंस के साथ मुझे शूटिंग के रूटीन में आने का इंतजार है। मैंने अपना शूटिंग बैग अच्छी तरह सैनेटाइज करके तैयार भी कर लिया है। मैं बस ‘लाइट्स, कैमरा, एक्शन’ शब्द सुनना चाहती हूं। मुझे इस बात की खुशी है कि मुझे लाॅकडाउन में झटपट रेसिपी सीखने का मौका मिला। साथ ही मास्क पहनना मेरे रूटीन का हिस्सा बन चुका है और इसके बिना मैं बाहर नहीं निकलती हूं।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो