इस दौरान उन्होंने पैपराजी को खूब पोज भी दिए और बात भी की। तभी एक फोटोग्राफर ने उनसे पूछा कि 'मैम आप IIFA जा रहे हैं?' इसपर उर्फी जवाब देती हैं, 'मैं IIFA नहीं जा रही हूं। मैं दिल्ली जा रही हूं। मेरा क्या काम वहां।'
— Ayansh Mishra (@AyanshMishra3) June 4, 2022उर्फी जावेद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग इसपर खूब कमेंट भी कर रहे हैं। हालांकि ट्रोलर्स ने उन्हें यहां भी नहीं छोड़ा और उनके इस लुक पर भी कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ऐसे कपड़े पहना कर बुला लेंगे'।
एक अन्य ने लिखा, 'तुझे आयफा वाले बुलाएंगे भी नहीं'। वहीं कुछ ने उनकी तारीफ भी की। एक ने उर्फी की तारीफ करते हुए लिखा, 'आज आप बहुत खूबसूरत लगर ही हैं'। हाल ही में उर्फी ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन फोटोस में उर्फी बोरे से बनी ड्रेस पहनी नजर आ रही हैं। उर्फी जावेद ने लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है. इसमें एक्ट्रेस बोरी सी बनी हुई ड्रेस में दिख रही हैं। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, बोरी या ड्रेस? इसे 10 मिनट में एक बोरी से बनाया है। बोरी से बने हुए वो स्लीवलेस टॉप और स्कर्ट में काफी ग्लैमरस लग रही है।