scriptचार केन्द्रों पर 100 प्रतिशत टीकाकरण | 100 vaccination at four centers | Patrika News

चार केन्द्रों पर 100 प्रतिशत टीकाकरण

locationउदयपुरPublished: Jan 25, 2021 09:10:27 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

एंटी कोरोना वैक्सीन – पिम्स उमरड़ा में सबसे कम 49 प्रतिशत- अब दिखने लगी है स्वास्थ्य कर्मियों में रुचि

चार केन्द्रों पर 100 प्रतिशत टीकाकरण

चार केन्द्रों पर 100 प्रतिशत टीकाकरण

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. उदयपुर जिले में शनिवार को चार केन्द्रों पर 100 प्रतिशत टीकाकरण किया गया। जबकि सबसे कम टीकाकरण निजी मेडिकल कॉलेज पिम्स उमरड़ा में लक्ष्य का केवल 49 प्रतिशत टीकाकरण हुआ। आरएनटी मेडिकल कॉलेज की दो साइट पर 100-100 प्रतिशत तो गीतांजली मेडिकल कॉलेज की दोनो साइट पर 100-100 प्रतिशत टीकाकरण हुआ। जिले में सभी 17 केन्द्रों पर कुल 78.35 टीकाकरण किया गया।
—-

ये रही स्थिति

केन्द्र- लक्ष्य- टीके लगे- प्रतिशत

आरएनटी- साइट 1- 64-64- 100 प्रतिशत

आरएनटी साइट 2- 108- 76- 70.37 प्रतिशत

आरएनटी साइट 3- 76- 76- 100 प्रतिशत
सीएचसी परसाद- 90- 71- 78.89 प्रतिशत

सीएससी सराड़ा- 90- 84- 93.33 प्रतिशत

सीएचसी सेमारी- 100- 74- 74 प्रतिशत

यूपीएचसी भुपालपुरा- 106- 90- 84.91 प्रतिशत

यूपीएचसी धानमंडी- 81- 68- 83.95 प्रतिशत
यूपीएचसी जगदीश चौक- पिछोली- 102- 75- 73.53

जीएमसीएच 1- 122- 122- 100 प्रतिशत

जीएमसीएच 2- 105- 105- 100 प्रतिशत

पीएमसीएच 1- 100- 73- 73 प्रतिशतपी

एमसीएच 2-106- 70- 66.04 प्रतिशत
पिम्स 1- 100- 49- 49 प्रतिशत

पिम्स 2- 100- 69- 69 प्रतिशत

एम्स 1- 90- 59- 65.56 प्रतिशत

एम्स 2- 100- 60- 60 प्रतिशत

———-

भुपालपुरा चिकित्सालय में निरीक्षण में पहुंचे कलक्टर जिला कलक्टर चेतन देवड़ा शनिवार को शहर के भूपालपुरा स्थित हॉस्पिटल में टीकाकरण के दौरान निरीक्षण के लिए पहुंचे। इस दौरान सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी भी मौजूद थे। उन्होंने सभी से ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवाने की बात कही।
—-

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो