scriptउदयपुर में 1014 संक्रमित | 1014 infected in Udaipur. | Patrika News

उदयपुर में 1014 संक्रमित

locationउदयपुरPublished: May 11, 2021 07:50:55 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45456

Corona news..सावधान, कोरोना ले रहा है जान, 7 की मौत

Corona news..सावधान, कोरोना ले रहा है जान, 7 की मौत

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. उदयपुर में सोमवार को 1014 लोग पोजिटिव मिले। सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि 656 शहरी व 358 ग्रामीण मरीज सामने आए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45456 हो चुकी हैं, जबकि कुल डिस्चार्ज मरीज 37127 हो चुके हैं। 6611 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, तो कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 7883 हो चुकी हैं तो विभागनुसार 442 लोगों की मौत हुई है।
——
उदयपुर में कोरोना से 32 मौत, सरकारी आंकड़ों में बताई 18
उदयपुर. उदयपुर में सोमवार को कोरोना से 32 मौतें हुई हैं। सरकारी स्तर पर जारी आंकड़ों में 18 लोगों की मौत होना बताया गया है। वहीं अशोक नगर श्मशान घाट पर 3 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया। 4 लोगों के शव का संस्कार गैस शवदाहगृह पर किया गया। कब्रिस्तान में 7 लोगों को सुपुर्दे खाक किया गया।
सरकारी- 18
अशोकनगर श्मशान- 3

गैस शवदाहगृह- 4
कब्रिस्तान- 7
——
2775 सैंपल की कोविड जांच
2775 सैंपल की कोविड जांच की गई। इसमें 1761 नेगेटिव मिले। कोविड.19 प्रभारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि 1014 पॉजिटिव मरीजों में से 656 मरीज शहरी क्षेत्र से जिसमें 10 कोरोना वॉरियर्स, 251 क्लोज कांटेक्ट, 395 नए संक्रमित मिले हैं। ग्रामीण क्षेत्र में 358 मरीजों में से 08 वॉरियर्स, 105 क्लोज कॉन्टेक्ट, 244 नए एवं 1 प्रवासी संक्रमित मिला है।

18 कोरोना वॉरियर्स संक्रमित

2 चिकित्सक, 5 शिक्षक- शिक्षिकाएं, 4 नर्सिंग स्टाफ, 3 पुलिसकर्मी, 4 पैरामेडिकल स्टाफ कोरोना वॉरियर्स संक्रमित मिले।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो