scriptभामाशाह ने ली ग्राम पंचायत गोद | 1100 packets of food material handed over to the panchayat | Patrika News

भामाशाह ने ली ग्राम पंचायत गोद

locationउदयपुरPublished: Mar 30, 2020 06:12:10 pm

Submitted by:

surendra rao

पहल: 6 लाख रुपए की लागत से पंचायत को सौंपे राशन सामग्री के 1100 पैकेट

1100 packets of food material handed over to the panchayat

भामाशाह ने ली ग्राम पंचायत गोद

उदयपुर. परसाद. गिर्वा ब्लॉक के टीडी गांव में एक किराणा व्यवसायी कालूलाल पुत्र रामलाल कलाल ने समीपस्थ अमरपुरा ग्राम पंचायत को गोद किया है।
पत्रिका की खबर से प्रेरित होकर कालूलाल ने कोरोना संकट से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए अपने पुत्र दीपक के साथ चर्चा कर ६ लाख रुपए का बजट बनाकर राशन सामग्री के ११०० पैकेट बनवाए। रविवार को गिर्वा के डिप्टी प्रेम धनदे की उपस्थिति में टीड़ी पुलिस थाने के पास स्थित चैक पोस्ट पर दीपक कुमार कालुलाल ने राशन सामग्री अमरपुरा सरपंच को सौंपी। इस अवसर पर भाजपा महामंत्री रामलाल कलाल, पंकज कलाल, टीडी थाना प्रभारी विजेन्द्र कुमार, पटवारी प्रियंक नलवाया, ग्रामविकास अधिकारी भूपेश भट्ट, टीडी सरपंच बंशीलाल, मेडिकल विभाग से डॉ. एस.के. अग्रवाल भी थे।
छह लाख की राशन सामग्री के ११०० पैकेट
इसके करीब ६ लाख रुपए की लागत से राहत सामग्री के ११०० पैकेट बनाए। इसमें 10 किलो आटा, 1 किलो आलू, तेल 1 किलो, 1 किलो दाल, शक्कर 1 किलो, चायपत्ती 100 ग्राम, 100 हल्दी, 100 ग्राम धनिया, 100 ग्राम मिर्ची पाउडर, 1 किलो नमक शामिल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो