scriptसुगम पोर्टल पर प्राइवेट हॉस्पिटलों की 120 शिकायतें: उपचार की राशि ली अब मरीजों को लौटाने होंगे सवा करोड़ – | 120 complaints of private hospitals on Sugam Portal: Now the amount of | Patrika News

सुगम पोर्टल पर प्राइवेट हॉस्पिटलों की 120 शिकायतें: उपचार की राशि ली अब मरीजों को लौटाने होंगे सवा करोड़ –

locationउदयपुरPublished: Jul 25, 2021 07:35:43 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

प्राइवेट हॉस्पिटलों ने कोविड व म्यूकोरमायकोसिस मरीजों के उपचार के बाद उन्हें मोटे बिल थमाकर जमकर राशि

 90 corona positives found in the state

90 corona positives found in the state

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. शहर के अधिकांश बड़े व प्रतिष्ठित प्राइवेट हॉस्पिटलों ने कोविड व म्यूकोरमायकोसिस मरीजों के उपचार के बाद उन्हें मोटे बिल थमाकर जमकर राशि ली, अब ये राशि उन्हें लौटानी होगी। सरकार ने चिरंजीवी योजना व जनआधार कार्ड के माध्यम से प्राइवेट हॉस्पिटलों को निर्देशित किया था कि वे कोविड व म्यूकोरमायकोसिस मरीजों से राशि नहीं ले, इसकी राशि हॉस्पिटलों को सरकार देगी। ये कहने के बावजूद उदयपुर जिले में सुगम पोर्टल पर बीते दो माह में प्राइवेट हॉस्पिटलों के खिलाफ 120 शिकायतें पहुंची हैं, जिनमें से 40 शिकायतें उन 7 बड़े हॉस्पिटलों के खिलाफ हैं, जिन्होंने मरीजों से करीब सवा करोड़ रुपए (1 मई से 30 जून) के बीच की राशि ली है। योजना लागू होने के बाद ली गई राशि को सरकार की सख्ती के बाद अब ये प्राइवेट हास्पिटल लौटाने की तैयारी कर रहे हैं।
——

– चिरंजीवी योजना की नोडल ऑफिसर डॉ रागिनी अग्रवाल ने बताया कि कोरोनाकाल में सरकार के कहने के बावजूद प्राइवेट हॉस्पिटलों ने एक नहीं सुनी, उन्होंने मरीजों को चिरंजीवी योजना व जन आधार कार्ड होने पर भी उपचार के लिए लाखों रुपए ले लिए, जबकि सरकार ने स्पष्ट कहा था कि कोविड 19 व म्यूकोरमायकोसिस के मरीजों का खर्च सरकार वहन करेगी। प्राइवेट हॉस्पिटलों को नोटिस जारी किए गए हैं, वे अब राशि लौटाने लगे हैं। ये राशि करीब सवा करोड़ रुपए हैं। फिलहाल इन दो माह की शिकायतें पहुंची हैं, इसे निस्तारित किया जा रहा है। डॉ रागिनी ने बताया कि सरकार पूरा खर्च हॉस्पिटल्स को देगी, इसमें यदि किसी मरीज ने डिलक्स रूम लिया है तो उसका खर्च उसे चुकाना होगा। जबकि मरीज ने वार्ड, आईसीयू व ऑक्सीजन इस्तेमाल किया है तो वह राशि सरकार चुकाएगी।- हॉस्पिटलों ने बचने के लिए इसमें कई मरीजों के उपचार के दौरान जनआधार कार्ड एक्टिव नहीं होने तक बहाने बनाए हैं तो दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने का लिखा है।
——

सरकार देगी पैसा, हॉस्पिटलों को लौटाना होगा सरकार कोविड व म्यूकोरमायकोसिस के मरीजों के उपचार का खर्च प्राइवेट हॉस्पिटलों को देगी। सरकार के आदेश दरकिनार कर इन हॉस्पिटलों ने ये राशि ली है, इसलिए उन्हें ये पैसा मरीजों को लौटाना होगा। पूरा पैसा मरीजों को मिलेगा इसके बाद इसकी गंभीरता से जांच करवाएंगे ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। डॉ दिनेश खराड़ी, सीएमएचओ उदयपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो