script

उदयपुर में 1590 नमूनों की 13 पॉजिटिव, पांच की मौत

locationउदयपुरPublished: Jun 18, 2021 07:12:58 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

– 1590 सैंपल की जांच होने पर 1577 नेगेटिव

उदयपुर में 1590 नमूनों की 13 पॉजिटिव, पांच की मौत

उदयपुर में 1590 नमूनों की 13 पॉजिटिव, पांच की मौत

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. जिले में गुरुवार को कोरोना से पांच लोगों की मौत हो गई है। पांचों मौतों को चिकित्सा विभाग ने आंकड़ों में दर्शाया है। अब तक जिले में 729 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
जिले में गुरुवार को 1590 सैंपल की जांच होने पर 1577 नेगेटिव तथा 13 पॉजिटिव पाए गए। अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 56107 हो गई है। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि 55186 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। इसमें 192 मरीज एक्टिव होकर 61 मरीज होम आइसोलेशन में है। कोविड-19 प्रभारी डॉ. शंकर एच. बामनिया ने बताया कि गुरुवार को 13 पॉजिटिव मरीजों में से शहरी क्षेत्र से 09 थे, जिसमें 02 क्लोज कॉन्टेक्ट और 07 नए रोगी मिले। ग्रामीण क्षेत्र में 04 मरीज संक्रमित आए हैं।

घर-घर सर्वे

शहर में 115 चिकित्सा दलों ने 4996 घरों का सर्वे कर 25486 लोगों की हेल्थ स्क्रीनिंग की गई, जिसमें 05 आईएलआई के मरीज मिले। सभी को मेडिसिन किट दिए गए, वहीं ग्रामीण अंचल में 1891 चिकित्सा दलों ने 29533 घरों का सर्वे कर 131615 लोगों की स्वास्थ्य जांच की। जिसमें 368 आईएलआई के मरीज मिले। सभी को 299 मेडिसिन के किट दिए गए।
——
कोरोना वॉच
. नमूने 1590
. पॉजिटिव 13

. शहरी रोगी 9
. ग्रामीण रोगी 4

. कुल पॉजिटिव 56107
. डिस्चार्ज 55186

. होम आइसोलेशन 61
. कुल एक्टिव मामले192

. कुल मौत विभागानुसार 729
…….
वैक्सीनेशन वॉच
ब्लॉक टीकाकरण

भींडर 110
ऋ षभदेव 0

बडग़ांव 144
गोगुन्दा 110

झाड़ोल 21
गिर्वा 425

खेरवाड़ा 0
सलूम्बर 0

सराड़ा 81
कोटड़ा 49

लसाडिय़ा 50
मावली 0

शहरी क्षेत्र 875
प्राइवेट- 150

कुल टीकाकरण 2015
……..
बेड-भर्ती- खाली
सामान्य 56-1353

ऑक्सीजन 199- 802
नोन चेंटी आइसीयू 82-132

वेंटी आइसीयू 91-134
———-
मिली 35 हजार वैक्सीन डोज, आज टीकाकरण में आएगी तेजी

उदयपुर. उदयपुर में गुरुवार को वैक्सीन की 35 हजार डोज मिल चुकी है। सरकार ने कोविशील्ड के 26500 और को-वैक्सीन के 8500 डोज पहुंचाई है। आरसीएचओ डॉ. अशोक आदित्य ने बताया कि पर्याप्त वैक्सीन मिलने के कारण अब विभिन्न सत्रों में टीकाकरण में तेजी लाई जाएगी। शुक्रवार को अटल सभागार, विद्याभवन, हिरणमगरी से 6, जिला चिकित्सालय चांदपोल, आरएनटी मेडिकल कॉलेज व सिटी डिस्पेंसरी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 14, सिटी डिस्पेंसरी सूरजपोल व कृषि मंडी सुबह 10 से 4 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो