scriptघरेलू उड़ान से आने वाले लोगों के क्‍वाॅॅॅॅॅॅॅरंटीन की पालना के ल‍िए एयरपोर्ट पर 15 अधिकारी-कार्मिक नियुक्त | 15 officers and personnel appointed at Udaipur Airport | Patrika News

घरेलू उड़ान से आने वाले लोगों के क्‍वाॅॅॅॅॅॅॅरंटीन की पालना के ल‍िए एयरपोर्ट पर 15 अधिकारी-कार्मिक नियुक्त

locationउदयपुरPublished: May 27, 2020 08:59:22 pm

Submitted by:

madhulika singh

कोविड 19 के संबंध में निर्देशों की अनुपालना के लिए पारी अनुसार 15 अधिकारी-कार्मिक नियुक्त किए गए हैं।

SpiceJet and Vistara Airlines

Two airlines are going to start new routes in a month

उदयपुर. डबोक एयरपोर्ट से घरेलू उड़ान के माध्यम से आने वाले व्यक्तियों के आगमन पर कोविड 19 के संबंध में निर्देशों की अनुपालना के लिए पारी अनुसार 15 अधिकारी-कार्मिक नियुक्त किए गए हैं। संबंधित अधिकारी व कार्मिक पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना के सहयोग एवं उनके निर्देशन में कार्य करेंगे। इस आदेश अनुसार तीन पारी सुबह 5 से दोपहर 1 बजे तक, दोपहर 1 से रात्रि 9 बजे तक एवं रात्रि 9 से सुबह 5 बजे तक 4-4 अधिकारी-कार्मिक सेवाएं देंगे। शेष तीन कार्मिक आरक्षित दल में रहेंगे।
इस आदेश के तहत समस्त कार्मिक पर्याप्त संख्या में खाली फार्म 4 अपने पास रखेंगे और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ समन्वय कर प्रत्येक आने वाले से फार्म 4 भरवा कर भरे हुए फार्म को आईटी उपनिदेशक शीतल अग्रवाल के मोबाइल नंबर अथवा आईटी विभाग की ईमेल आईडी पर भेजेंगे।
जिला कलक्टर आनंदी ने नियुक्त अधिकारी व कार्मिकों को अविलंब अपनी उपस्थिति प्रोटोकॉल अधिकारी महावीर खराड़ी को देने के आदेश दिए। आदेश की अवहेलना करने पर संबंधित के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 5157 तथा भारतीय दंड संहिता 1973 की धारा 188 के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। विदेश से आने वाले यात्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 24 मई के दिशा निर्देशों के अनुसार सात दिन संस्थागत क्वॉरंटीन एवं अगले 7 दिन होम क्वॉरंटीन करवाना सुनिश्चि करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो