उदयपुर

चेकपोस्ट से रवाना हुई 15 पॉलिंग पार्टियां

मतदान केन्द्रों पर पहुंची, मेवल क्षेत्र की पंचायतों में नामाकंन आज

उदयपुरJan 13, 2020 / 02:16 am

Pankaj

चेकपोस्ट से रवाना हुई 15 पॉलिंग पार्टियां

गींगला . एक ओर पंचायतीराज चुनाव में प्रथम चरण के मतदान की प्रक्रिया में नामांकन हो चुके हैं। चुनाव चिह्न मिलने के बाद प्रत्याशी प्रचार में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर दूसरे चरण के तहत नामांकन प्रक्रिया सोमवार को होगी। इसी को लेकर पॉलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर पहुंच गई है।
मेवल क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में नामांकन सोमवार को होगा। इसके लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। पीठासीन अधिकारी और मतदान दल गुड़ेल में चेक पोस्ट से रवाना हुए। शाम तक क्षेत्र की 15 बूथ पार्टियां पहुंची, यहां आने के बाद संबंधित बीएलओ ने मतदान केन्द्र तक पहुंचाया। आरआई शंकरलाल मीणा, पटवारी भूपेन्द्र सुथार, प्रतापसिंह मौजूद रहे। सोमवार सुबह 10.30 से शाम 4.30 बजे तक बूथ पर आवेदन लिए जाएंगे। मंगलवार को समिक्षा, जांच के बाद नामवापसी और 3 बजे चुनाव चिह्न मिलेंगे।
प्रचार प्रक्रिया जोरों पर
लूणदा . लूणदा व अमरपुरा जागीर ग्राम पंचायत में १७ जनवरी को होने वाले मतदान को लेकर प्रचार जोरों पर है। सरपंच प्रत्याशी गांव-गांव में जाकर लोगों से समर्थन मांग रहे हैं। लूणदा में ७ सरपंच प्रत्याशी, ३३ वार्डपंच मैदान में है वहीं अमरपुरा जागीर में ११ सरपंच प्रत्याशी व २८ वार्डपंच भाग्य आजमा रहे हैं।
इधर, चुनाव को लेकर पूर्व विधायक रणधीरसिंह भीण्डर ने लूणदा व अममरपुरा जागीर पंचायतों का दौरा किया। कार्यकर्ताओं से चुनाव के विषय में चर्चा की। प्रणवीर सिंह, उपप्रधान देवीलाल जाट आदि मौजूद थे।

किसी को मिलेगा लेपटॉप तो किसी को मोबाइल चार्जर
झाड़ोल . पंचायतीराज चुनावों के तहत 13 जनवरी को संरपच के लिए द्वितीय चरण में चुनाव होंगे। उपखण्ड क्षेत्र की ७2 पंचायतों में होने वाले चुनाव के लिए सोमवार को पंचायत मुख्यालयों पर नामांकन दाखिल किए जाएंगे। इसी को लेकर उम्मीदवार दस्तावेज तैयार करने में जुटे हैं।
इस बार में मोबाईल, चार्जर, लेपटॉप और कम्प्यूटर जैसे आधुनिक उपकरणों से जुड़े चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। इस बार प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा होने से चुनाव चिह्न भी अधिक हैं। चिह्नों की सूची में इस बार सरपंच के लिए 39 और पंच के लिए 40 चिह्न बनाए गए हैं। इसमें लैपटॉप, मोबाइल चार्जर, टीवी, रिमोट, मिक्सी जैसे उपकरणों को चिह्न के रूप में शामिल किया गया है। वहीं चारपाई, टैक्ट्रर चलाता किसान, कुआं, ईंट, बांसुरी जैसे परम्परागत चिह्न भी शामिल किए गए हैं। प्रत्याशियों को चिह्न 14 जनवरी को आवंटित किए जाएंगे।
वार्ड पंचों के लिए चिह्न
ट्रक, हाथगाड़ी, चिमटा, चुडिय़ां, फव्वारा, बक्सा, ईंट, कड़ाई, बांसुरी, टायर, मोतियों का हार, चाबी, अंगूर, तरबूज, ऊन, सिलाई मशीन, ट्यूब लाईट, माईक, मिक्सी सोफा, हेलीकॉप्टर, हेलमेट, लिफाफा, पेट्रोल पम्प, कम्प्यूटर, डिश, एटीना, गले की टाई, झूला, टीवी, रिमोट, रोड रोलर, चाय छलनी, पानी का जहाज, ब्लेक बोर्ड, कान की बालियां, फोन चार्जर, लेपटॉप, रेफ्रिजरेटर, साबुनदानी आदि।
संरपच के लिए चिह्न
बल्ला, अलमारी, गुब्बारा, ब्रश, बिजली का खंभा, सिलेण्डर, कुआं, सिलाई मशीन, डोली, प्रेस, टेलिफान, ऑटोरिक्शा, अंगूठी, टॉर्च, केतली, टेलीविजन, सीटी, टैक्टर चलाता किसान, कैंची, गैस, डीजल पम्प, स्टूल, मेज, आरी, लेटर बॉक्स, माचिस, छड़ी, बाल्टी, फुटबॉल, गिलास, कप प्लेट, चारपाई, कांच का गिलास, गैस चूल्हा, कैमरा, कोट, वायलीन, बिजली का खंभा शामिल है।

Home / Udaipur / चेकपोस्ट से रवाना हुई 15 पॉलिंग पार्टियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.