उदयपुर

पॉजिटिव इंदौर में पढऩे वाला 15 वर्षीय बालक

– वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थितियों में

उदयपुरApr 03, 2020 / 07:45 am

bhuvanesh pandya

पॉजिटिव इंदौर में पढऩे वाला 15 वर्षीय बालक

भुवनेश पंड्या
उदयपुर में पहला कोरोना पोजीटिव प्रकरण प्राप्त हुआ है। जिला कलक्टर आनंदी ने बताया कि शहर में प्राप्त कोरोना है, वह 21 मार्च को इंदौर से उदयपुर लौटा था। यह बालक 21 मार्च से ही होम आईसोलेशन में है। पहले हो चुका था बीमार जानकारी के अनुसार पॉजिटिव किशोर 21 को यहुंचने के बाद 25 को बीमार हुआ था, पूछताछ में परिजनों ने चिकित्सकों के सामने स्वीकारा कि उसे बुखार की दवा पेरासीटामोल दी गई थी, फिर ठीक हो गया था। 30 को वह फिर से बीमार हो गया था, इसके साथ उसे डायरिया हो गया था। इसे लेकर उसे 1 को भर्ती किया गया था। – परिजनों ने प्रशासन को बताया कि वह कहीं बाहर नहीं घूम रहा था, जबकि जानकारी के अनुसार वह पूरे मोहल्ले में भी यहां-वहां घूम रहा था। संभावना ये भी है कि मोहल्ले के अन्य कई लोग भी इससे संक्रमित मिल सकते हैं।
—-
जहां पॉजिटिव मिला वहां खंगाल डाले 1888 घर, 9664 लागों की स्क्रीनिंग – जहां पॉजिटिव मिला वहां खंगाल डाले 1888 घर, 9664 लागों की स्क्रीनिंग उदयपुर. जिस मल्लातलाई क्षेत्र में यह पॉजिटिव मरीज सामने आया इसके बाद हरकत में आए चिकित्सा दल ने 1888 घरों में सर्वे कर 9664 लोगों की स्क्रीनिंग की है। कुल 60 टीमों ने यहां तत्काल काम शुरू किया था। सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि कुल आईएलआई के 6 और मामले सामने आए हैं। नगर निगम के दल ने पूरे क्षेत्र में दवा का छिड़काव किया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.