उदयपुर

एमबी हॉस्पिटल के कोरोना वार्ड में 18 पॉजिटिव भर्ती, चार उदयपुर के –

– बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ से लगातार आ रहे है मरीज

उदयपुरApr 08, 2020 / 04:44 pm

bhuvanesh pandya

एमबी हॉस्पिटल के कोरोना वार्ड में 18 पॉजिटिव भर्ती, चार उदयपुर के –

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. एमबी हॉस्पिटल के कोरोना वार्ड में अब तक 18 पॉजिटिव मरीज भर्ती हो चुके हैं। इनमें से उदयपुर के चार है, जबकि सर्वाधिक बांसवाड़ा जिले के 9, डूंगरपुर के 5 मरीज शामिल हैं। अधीक्षक डॉ आरएल सुमन ने बताया कि मंगलवार को सुबह चार मरीज बांसवाड़ा से नए पॉजिटिव भर्ती हुए हैं, जो कुशलगढ़ के हैं, जबकि एक अन्य संदिग्ध भर्ती किया गया है, जो 50 वर्षीय आयड़ निवासी है।
—–

खास जानकारी

– मंगलवार को कोरोना ओपीडी में 116 मरीज पहुंचे, जबकि 12 नमूने लिए गए। अब तक यहां संदिग्ध वार्ड में 24 भर्ती है। – कोरोना ब्लॉक के सभी वार्डों में मरीजों की मांग पर गर्म पानी पीने के लिए एक-एक केंपर उपलब्ध करवाया गया है, जबकि विभिन्न बाथरूम में गीजर का प्रबन्ध भी किया जा रहा है। – वार्ड में मरीजों को जरूरत के आधार पर चाय भी पिलाई जा रही है।
——

कोविड 19 के खतरे से निपटने के लिए आयुर्वेद व भारतीय चिकित्सा विभाग की शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने सभी आयुर्वेद, होम्योपैथी व यूनानी चिकित्साधिकारियों, नर्स, कंपाउण्डर की सेवाएं फिलहाल चिकित्सा विभाग के अधीन कर दी गई है।
– प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा रोहितकुमार सिंह ने आदेश जारी किया है कि कोविड संक्रमण से बचाव रोकथाम के लिए राज्य में निजी क्षेत्र सभी एण्ड एफ डिस्ट्रीब्यूटर्स, स्टॉकिस्ट, थोक विक्रेता व रिटेल विक्रेता में उपलब्ध हाइड्रोक्सी क्लोराक्विन को अधिगृहित किया गया था।
: हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन 200/300/400 एमजी दवा- इन दवाओं को बाजार से अधिगृहित किए जाने के कारण बाजार में इनकी उपलब्धता खत्म हो गई है, जबकि ये दवाएं अन्य बीमारियों जैसे रेउमेटोइड अर्थोराइटिस में भी काम आती है, ऐसे में ये दवाएं मरीजों को नहीं मिल पा रही है, जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में ये 300 एमजी के संपूर्ण स्टॉक को संबंधित फर्म को लौटाया जाता है, इसके अतिरिक्त हाइड्रोक्सी क्लोराक्विन की 200 और 400 एमजी की दवाओं में से 25 प्रतिशत दवाइयां फर्म को लौटाई गई है, ये दवाएं चिकित्सकीय पर्ची पर परामर्श के आधार पर मरीजों को उपलब्ध करवाई जाए, ताकि इसकी कालाबाजारी नहीं हो।
——–

-पोजिटिव मरीजों को लेकर हुई कार्रवाई

– उदयपुर के चारो पॉजिटिव के क्लॉज कॉन्टेक्ट अब तक 205 हो गये है, जिनमें से 128 उदयपुर जिले के है। 128 में से 124 की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है एवं 4 की रिपोर्ट आनी बाकी है।
– हाउस टू हाउस सर्वे:-(कन्टेनमेंट जोन में कुल घर 8546 जनसंख्या- लगभग 45000) कुल टीम-32 अब तक टीम-370 कुल घर-3192 अब तक घर – 26223 कुल व्यक्ति-14218 अब तक व्यक्ति- 113858 कुल आईएलआई-2 अब तक आईएलआई- 104 रेफ र- 0 अब तक- 0

Home / Udaipur / एमबी हॉस्पिटल के कोरोना वार्ड में 18 पॉजिटिव भर्ती, चार उदयपुर के –

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.