उदयपुर

खतरा! स्क्रब टाइफस के 2 रोगियों को भेजा उदयपुर

मेनार के अस्पताल में पहुंचे रोगी

उदयपुरSep 20, 2019 / 02:36 am

Pankaj

खतरा! स्क्रब टाइफस के 2 रोगियों को भेजा उदयपुर

उमेश मेनारिया/मेनार . स्क्रबाटाइफस के दो रोगी मेनार सीएचसी पहुंचे। उन्हें उदयपुर के लिए रेफर किया गया है। मेनार निवासी 30 वर्षीय युवक और एक वरणी क्षेत्र के व्यक्ति को स्क्रबटाइफस होने की शिकायत मिली। इन मरीजों में मेनार सीएचसी पर लगातार बुखार आने पर दिखाया तो स्क्रबटाइफस के लक्षण मिले। जांच कर सेंपल लेकर उदयपुर इलाज के लिए रेफर किया। एमबी चिकित्सालय में इलाज जारी है। इधर, मेनार केंद्र में मामला आने के बाद चिकित्साधिकारी अर्चना डोडियाल ने एलएचवी से जुड़े सभी आशा सहयोगिनी और एएनएम को ब्लड सेम्पल लेने के निर्देश दिए हैं। यह रोग उन में फैलने की संभावना अधिक है, जो मवेशियों के संपर्क में है।
यह रखे सावधानियां
मेवाड़ नर्सिंग इंस्टिट्यूट के प्राचार्य आरएस कानावत का कहना है कि बरसात में जंगली पौधे लगते हैं, इसीलिए अपने आसपास घास या झाडिय़ां न उगने दें। शरीर को स्वच्छ रखें। घर के अन्दर और आसपास कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें। खेतों में काम करते समय हाथ पैरों को ढक कर रखें। दो-तीन दिन बुखार हो तो चिकित्सक को दिखाएं। बरसात के मौसम में इस बीमारी से रोगियों की संख्या बढ़ जाती है। मवेशियों के आस पास पिस्सू अधिक पाए जाते हों, वहां लोगों को त्वचा और कपड़ों पर कीट भगाने वाली क्रीम का प्रयोग करना चाहिए।

Home / Udaipur / खतरा! स्क्रब टाइफस के 2 रोगियों को भेजा उदयपुर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.