script2063 नमूनों की जांच, 8 पॉजिटिव मिले | 2063 samples tested, 8 positives found | Patrika News

2063 नमूनों की जांच, 8 पॉजिटिव मिले

locationउदयपुरPublished: Jul 11, 2021 08:08:44 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

– कोरोना से एक मौत

कोरोना से एक मौत

कोरोना से एक मौत

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. जिले में शनिवार को 2063 नमूनों की जांच की गई, इसमें आठ लोग पॉजिटिव पाए गए। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी नेे बताया कि शहरी क्षेत्र में पांच व ग्रामीण क्षेत्र में तीन संक्रमित सामने आए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 56205 हो गई है, जबकि 55422 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। 20 लोग होम आइसोलेशन में रहे हैं, जबकि केवल 34 मरीज ही एक्टिव रहे हैं। शनिवार को एक और मौत होने के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 749 हो गई है।
—-

2063सैंपल की कोविड जांच होने पर 2055नेगेटिव तथा 08 पॉजिटिव पाये जाने पर अब तक कुल पॉजिटिव की 56205 संख्या हो गयी है। सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि 55422कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर डीचार्ज किए जा चुके हैं 34 मरीज एक्टिव होकर 20 मरीजों को होम आइसोलेशन किए हुए हैं तथा अब तक 749 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। कोविड-19 प्रभारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि आज 08 पॉजिटिव संक्रमित मरीज मेसे शहरी क्षेत्र से 05 जिसमे सभी 05 नए तथा ग्रामीण क्षेत्र 03 जिसमे 02नए एव 01 कोरोना वररिर्स संक्रमित आये हैं ।
संक्रमित क्षेत्र सरोपाल गिर्वा,पी एम सी एच कैम्प्स, नवरत्न कॉम्पलेक्स, हरिदास की मगरी,सेक्टर 14,जिंक चौराहा देबारी,काली बावड़ी देहली गेट,जैन कॉलोनी से संक्रमित आये हैं। विभिन्न ब्लॉक में 2037 चिकित्सा दलों ने 26578घरों का घर घर सर्वे कर 118685लोगो की स्वास्थ्य जांच की गई जिसमें 238आई एल आई के मरीज मिले और मौके पर ही सभी को 230मेडिसिन के कि दिए गए एव कोई मरीज को रेफेर नही किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो