वार्षिक ध्वजा उत्सव व सम्मान समारोह में मंदिर निर्माण के लिए जुटाए 21 लाख
मेवाड़ प्रजापत समाज सेवा संस्थान का कार्यक्रम

उदयपुर. मेवाड़ा प्रजापत समाज सेवा संस्थान मेवाड़ कैलाशपुरी उदयपुर का वार्षिक ध्वजा उत्सव एवं शिक्षा सम्मान समारोह कैलाशपुरी स्थित कुलदेवी मां श्री श्रीयादे मंदिर परिसर में हुआ। युवा संगठन अध्यक्ष कमलेश प्रजापत ने बताया कि ध्वजा उत्सव की पूर्व संध्या पर मंदिर प्रांगण में भजन संध्या व रात्रि जागरण हुआ। प्रात: श्रीयादे माता मंदिर में पूजा हवन किया गया। संस्थान अध्यक्ष रोशनलाल कुम्हार की अध्यक्षता में सुबह पांडाल में शिक्षा एवं प्रतिभा सम्मान समारोह प्रारंभ हुआ। अध्यक्ष रोशनलाल कुम्हार ने विचार व्यक्त किए। सचिव विष्णु प्रजापत ने बताया कि मंचासीन अतिथियों ने संस्थान की वार्षिक पत्रिका श्री कुम्हारिका तथा कुलदेवी मां श्रीयादे के प्रस्तावित मंदिर की काष्ठ प्रतिकृति का विमोचन करवाया। मंदिर की प्रतिकृति विमोचन के बाद मंदिर के नवनिर्माण को लेकर 21 लाख की सहयोग राशि की घोषणा हुई। इस मौके पर ही खेल, शिक्षा व सामाजिक गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। नकद छात्रवृत्ति भी वितरित की गई।
बोली लगाई, ध्वजा चढ़ाई
प्रजापति समाज की कुलदेवी की आरती व ध्वजा को लेकर बोली लगाई गई। दिनेश डाबरिया अहमदाबाद परिवार ने ध्वजा चढ़ाई। गोपाल धुँवाडिय़ा, बेदला परिवार ने आरती की। प्रजापति नगर,सुन्दरवास में समाज भवन के निर्माण में सहयोगकर्ता भामाशाहों का सम्मान हुआ। संचालन विष्णु प्रजापत का रहा। संस्थान संरक्षक बंशीलाल कुम्हार, उपाध्यक्ष अशोक नाथद्वारा, सहसचिव शंकर प्रजापत, झाड़ोल अध्यक्ष नाथूलाल ओंगणा, महिला संगठन अध्यक्षा रूपा बाई, महामंत्री रेखा कुमार एवं अन्य समाजजन मौजूद थे।
धूमधाम से होगी व्यास पूजा
उदयपुर. भूपालपुरा स्थित अष्टमुखी भगवान पशुपति नाथ महादेव व विजय हनुमान मंदिर में १६ जुलाई को गुरु पूर्णिमा के मौके पर व्यास पूजा का आयोजन होगा। मंदिर समिति प्रवक्ता नंदलाल मंदवानी ने बताया कि भजन संध्या के साथ पूरे दिन धार्मिक आयोजनों की धूम रहेगी।
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज