script

अप्रेल माह में मिले 21325 संक्रमित, 156 मौत, मई के पहले सप्ताह में 6272 पॉजिटिव,93 मौत

locationउदयपुरPublished: May 09, 2021 07:48:32 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

मई का पहला सप्ताह रहा घातक

अप्रेल माह में मिले 21325 संक्रमित, 156 मौत, मई के पहले सप्ताह में 6272 पॉजिटिव,93 मौत

अप्रेल माह में मिले 21325 संक्रमित, 156 मौत, मई के पहले सप्ताह में 6272 पॉजिटिव,93 मौत

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. जिले में कोरोना ने अप्रेल माह से तांड़व शुरू किया है। 1 से 30 अप्रेल तक 21325 संक्रमित सामने आए हैं तो संख्या 13415 से 34740 हो गई, जबकि मई के पहले सप्ताह में ही 6272 संक्रमित मिले हैं। कोरोना के कारण अकेले अप्रेल माह में ही 156 लोग काल का शिकार हुए तो मई का पहला सप्ताह कोरोना संक्रमितों के लिए बेहद घातक रहा, क्योंकि बीते सात दिनों में ही 93 लोगों की मौतें हुई हैं।
—————

1 अप्रेल की स्थिति:
कुल संक्रमित- 13415

डिस्चार्ज- 12474
होम आइसोलेशन-587

कुल एक्टिव- 810
मौत – 131

——–
30 अप्रेल की स्थिति:

कुल संक्रमित- 34740
डिस्चार्ज- 23262

होम आइसोलेशन- 9956
कुल एक्टिव- 11191
मौत – 287
—–

अप्रेल में अन्तर- 21325 बढ़े संक्रमित, 10788 डिस्चार्ज हुए, होम आइसालेशन में 9369 मरीज बढ़े। कुल एक्टिव मामले 10381 बढ़े। विभाग के अनुसार 156 मौतें हुई हैं।
——

1 मई की स्थिति:
कुल संक्रमित- 35932
डिस्चार्ज-24157
होम आइसोलेशन-10174

एक्टिव- 11478
मौत-297

———
7 मई की स्थिति:

कुल संक्रमित- 42204
डिस्चार्ज- 33206

होम आइसोलेशन-7300
कुल एक्टिव- 8608

मौत- 390
——-

इसी प्रकार मई में अन्तर- 1 से 7 मई के बीच 6272 संक्रमित बढ़े, जबकि इन सात दिनों में 9049 डिस्चार्ज भी हुए हैं। इसी प्रकार होम आइसोलेशन वाले मरीजों की संख्या 2874 कम हुई है तो 2870 एक्टिव मरीज कम हुए हैं। वहीं एक सप्ताह मेंं 93 मौते हुई हैं।
————
यहां थोड़ी सी राहत …
– ठीक होकर लौटने वालों की संख्या देखी जाए तो मई की शुरुआत में स्थिति जरूर कुछ सुधरी है। डिस्चार्ज मरीजों की संख्या पूरे अप्रेल माह में 10778 थी, जबकि मई के पहले सप्ताह में 9049 मरीजों को डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है।
– अप्रेल माह में जहां होम आइसोलेशन के 9369 मरीज बढ़े थे, वही पहली बार होम आइसोलेशन के मरीजों की इन सात दिनों यानी मई के पहले सप्ताह में संख्या 2874 कम हुई है, तो अप्रेल माह में जहां मार्च माह की तुलना में एक्टिव मरीजों की संख्या में 10381 की बढ़ोतरी हुई थी, वहीं मई के पहले सप्ताह में 1 मई से सात मई के बीच 2870 एक्टिव मरीज घटे हैं।
————
मौतें आधे से अधिक
पूरे अप्रेल माह में 156 मौते कोरोना से हुई हैं, वहीं मई के इन सात दिनों में ही इसकी आधे से अधिक यानी 93 मौते हुई है। हालांकि मौतों का आंकड़ा सरकार की ओर से जारी संख्या के अनुसार लिया गया है, जबकि वास्तविक में मौतों की संख्या इससे कहीं अधिक है।

ट्रेंडिंग वीडियो