scriptIPL मैच के दौरान टीम पर सट्टा लगाते 3 गिरफ्तार, 5 मोबाइल, नकद रुपए व हिसाब-किताब रजिस्टर किया जब्त | 3 arrested in betting on IPL team in Udaipur | Patrika News

IPL मैच के दौरान टीम पर सट्टा लगाते 3 गिरफ्तार, 5 मोबाइल, नकद रुपए व हिसाब-किताब रजिस्टर किया जब्त

locationउदयपुरPublished: Apr 21, 2017 07:16:00 pm

Submitted by:

madhulika singh

स्पेशल टास्क फोर्स ने तीन बुकी को आईपीएल सीरिज के मैच में टीम पर पर सट्टा लगाते गिरफ्तार किया ।

स्पेशल टास्क फोर्स ने आईपीएल सीरिज के मैच के दौरान देवदर्शन होटल सूरजपोल के मालिक सीपी गांधी उर्फ चन्द्रप्रकाश गांधी सहित तीन बुकी को मुंबई इंडियन व किंग इलेवन पंजाब टीम पर सट्टा लगाते गिरफ्तार किया ।
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान उदयपुर में करोड़ों रुपए का सट्टा लगने की जानकारी मिलने से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर सुधीर जोशी के निर्देशन व पुलिस उप अधीक्षक भंवर सिंह हाड़ा के नेतृत्व में स्पेशल टास्क फोर्स ने मुखबिर तैनात किए। गुरूवार देर शाम को स्पेशल टीम के जवान प्रह्लाद कुमार को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि आईपीएल सीरीज के मैच मुंबई इंडियन व किंग इलेवन पंजाब टीम पर कुछ व्यक्ति थाना हिरणमगरी सर्कल के तितरड़ी गांव के पास सुनसान जगह में बने मकान में बैठ मैच पर सट्टा लगा रहे हैं।
READ MORE: बकाया रुपए नहीं देने पर व्यापारी का अपहरण, पुलिस ने आधे घंटे में ही अपहरणकर्ताओं को दबोचा, 4 गिरफ्तार

इस पर स्पेशल टीम ने कार्रवार्ई करते हुए मकान पर देर शाम दबिश दी। जहां टेलीविजन पर मैच चल रहा था व एक मोबाइल फोन पर तोता लाइन चल रही थी व तीन व्यक्ति मैच के सेशन व हर बोल पर भाव बता कर आगे लाइन दे रहे थे। उनके पास 5 मोबाइल, हिसाब-किताब का रजिस्टर जिसमें 1 करोड़ 10 लाख 15 हजार का हिसाब व 4320 रु. नकद मिले। मौजूद तीनों व्यक्तियों का नाम पता पूछा तो चंद्र प्रकाश गांधी पुत्र शेषमल गांधी निवासी सीए सर्कल सेक्टर 14, अमर सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी टेकरी, प्रदीप सिंघवी पुत्र अर्जुन सिंह निवासी मनवा खेड़ा थाना हिरणमगरी उदयपुर होना बताया जिनको मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही टेलीविजन, 5 मोबाइल, 4320 रुपए, हिसाब-किताब का रजिस्टर जप्त किया । थाने पर लाकर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो