script

अन्तरविवि युवा महोत्सव समवेत कल से, कई राज्यों से आएंगे युवा दल, दस से ज्यादा स्थानों पर ठहरेंगे आयोजन के प्रतिभागी

locationउदयपुरPublished: Dec 14, 2017 10:15:46 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

उदयपुर. सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय की मेजबानी में 33वें पश्चिम क्षेत्र विश्वविद्यालय युवा महोत्सव ‘समवेत’ का आयोजन 15 से 19 दिसम्बर तक होगा।

33rd Inter-University West Zone Youth Festival SAMVET
उदयपुर . सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय की मेजबानी में 33वें पश्चिम क्षेत्र विश्वविद्यालय युवा महोत्सव ‘समवेत’ का आयोजन 15 से 19 दिसम्बर तक होगा।
सांस्कृतिक समन्वयक प्रो. मदन सिंह राठौड़ ने बुधवार को एमएलएसयू गेस्ट हाउस में बताया कि आयोजन एसोसिएशन ऑफ इण्डियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) के साझे में किया जा रहा है। इसमें राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा और तीन केन्द्र शासित क्षेत्रों दादरा नगर हवेली, दमण और दीव से 31 विश्वविद्यालयों के सांस्कृतिक दल हिस्सा लेंगे। गुजरात से 17, महाराष्ट्र से 09 और राजस्थान से 05 टीमें आएंगी। शुरुआत शुक्रवार सुबह 11:00 बजे विश्वविद्यालय परिसर स्थित स्वामी विवेकानन्द सभागार में होगी।
सांस्कृतिक और वैचारिक आदान-प्रदान के मकसद से इस युवा महाकुंभ को समवेत नाम दिया गया है। ‘अनेकता में एकता’ की थीम पर इस आयोजन में युवा प्रतिभागियों द्वारा संगीत, नृत्य, साहित्य, थिएटर, फाइन आट्र्स की प्रस्तुतियों के जरिए विविधता में एकता की झलक देखने को मिलेगी। साथ ही शैक्षणिक, सामाजिक, संास्कृतिक, कौशल व उद्यमिता की नई उमंगों से तरंगित इस महोत्सव में लघु युवा भारत के भी दर्शन होंगे। इस महोत्सव में विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों से कला-कौशल की धूम मचेगी।
READ MORE: video: उदयपुर में बन रहा ऐसा पार्क जहां होगा घना जंगल और मिलेंगे विशालकाय डायनासोर..


आयोजन सचिव प्रो. अनिल कोठारी ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य वक्ता राजस्थान विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह होंगे। मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी होंगी। एआईयू सचिव सेमसन डेविड भी आएंगे। पांच स्थानों पर स्पद्र्धाएं होंगी। मुख्य स्पद्र्धाएं संगीत एवं नृत्य विवेकानन्द सभागार में, एकल संगीत विश्वविद्यालय के नए अतिथि गृह सभागार में, नाटक सीटीएआई सभागार तथा फाइन आट्र्स प्रतियोगिताएं, दृश्य कला विभाग, सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय में होंगी। प्रत्येक स्पद्र्धा में 15 से 25 टीमों की भागीदारी रहेगी।
मुख्य आकर्षण एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय मुम्बई, बनस्थली विश्वविद्यालय टोंक, एसआरटीएम विश्वविद्यालय नांदेड़ तथा मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय का रहेगा। विश्वविद्यालय ने प्रतिभागियों के ठहरने के लिए 10 स्थान तय किये हैं। प्रतियोगिताएं 18 दिसम्बर की शाम सम्पन्न होंगी तथा कार्यक्रम का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 19 दिसम्बर को सुबह 11 बजे होगा। इसमें केन्द्रीय राज्यमंत्री गजेन्द्र सिंह, गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बंासवाड़ा के कैलाश सोडानी व पेसिफिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.पी. शर्मा बतौर अतिथि शामिल होंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो