उदयपुर

33वां पश्चिम क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालयी सांस्कृतिक युवा महोत्सव ‘समवेत’ प्रस्तुतियों से मच गई धूम, देखने वाला हर कोई झूम उठा

सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय की मेजबानी में चल रहे 33वें पश्चिम क्षेत्र विश्वविद्यालय युवा महोत्सव समवेत के दूसरे दिन शनिवार को जहां क्विज में प्रतिभागियों

उदयपुरDec 17, 2017 / 01:54 am

bhuvanesh pandya

उदयपुर . सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय की मेजबानी में चल रहे 33वें पश्चिम क्षेत्र विश्वविद्यालय युवा महोत्सव समवेत के दूसरे दिन शनिवार को जहां क्विज में प्रतिभागियों ने दिमाग के घोड़े दौड़ाए और कई कठिन प्रश्नों के पलक झपकते ही जवाब देकर अपनी बुद्धिमत्ता का लोहा मनवाया, वहीं वन एक्ट प्ले में संदेशपरक प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। इसी तरह वेस्टर्न वॉकल सोलो और लाइट वॉकल वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंट पर दर्शक झूम उठे तो ऑन द स्पॉट पेंटिंग, स्पॉट फोटोग्राफी में जीवन के कई रंग देखने को मिले। इंडियन ग्रुप सांग में देशभक्ति तरानों की धूम मची। आयोजन सचिव प्रो. अनिल कोठारी ने बताया कि सभी प्रस्तुतियों का छात्रों ने भरपूर आनंद उठाया।
READ MORE : PATRIKA IMPACT: अब जल्द होगा जमनादास का किडनी ट्रांसप्लांट, ऑपरेशन के लिए पूरी हुई राशि

सीखने व सिखाने के कई अवसर मिले तो अपने विजन को और अधिक विस्तार देने के मंच भी। डिपार्टमेंट ऑफ विजुअल आट्र्स ऑन द स्पॉट पेंटिंग में अलग-अलग थीम पर 23 प्रतिभागियों ने अपनी कल्पनाओं के घोड़े दौड़ाए। प्रतिभागियों ने अध्यापक और विद्यार्थियों के बीच की केमेस्ट्री, नारी सम्मान, स्वतंत्रता, स्वच्छता और परिवेश, खूबसूरत लैण्डस्केप साहित कई विषयों पर शानदार चित्र बनाए। दोपहर में ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी स्पर्धा हुई जिसकी थीम-जॉय और कलर ऑफ लाइफ थे। इसमें प्रतिभागियों को फील्ड में जाकर जीवन के विभिन्न रंगों, दृश्यों आदि को अपने कैमरे में कैद किया। फ्रीडम और हार्मोनी थीम पर कोलाज स्पर्धा में 16 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
 

क्विज में मुम्बई यूनिवर्सिटी अव्वल
कार्यक्रम संयोजक डॉ. मदनसिंह राठौड़ ने बताया कि एफएमएस कॉलेज में प्रश्नोत्तरी हुई जिसमें 16 टीमों ने भाग्य आजमाया। क्विज मास्टर देवेंद्र प्रबुणे ने कई दिलचस्प सवाल पूछे। पहले राउंड में रिटर्न क्विज हुआ जिसमें हर टीम के तीन प्रतिभागी शामिल हुए। इसमें से 6 टीमें फाइनल में पहुंची। फाइनल में मुम्बई यूनिवर्सिटी की टीम विजेता रही। दूसरा स्थान वनस्थली और तीसरा गुजरात टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी ने हासिल किया।
यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में वन एक्ट प्ले में 20 टीमों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। आईआईटी एजुकेशन गुजरात टीम ने समय बदल रहा है, इंसान बदल रहा है थीम पर बंदर बनकर अपनी प्रस्तुतियां दी। अस्पृश्यता पर हुए वन एक्ट ने भी सोचने पर मजबूर कर दिया। इसमें एक गार्ड के माध्यम से सामाजिक विदू्रपताओं को दर्शाते हुए सबको एक समान समझने का संदेश दिया गया।
 

शो मस्ट गो ऑन
मिनी ऑडिटोरियम में वेस्टर्न सांग वॉकल में नरसिंह मेहता, यूनिवर्सिटी जूनागढ़ की रामचंदानी जाह्नवी ने बेबी जस्टिन बीबर का गाना सुनाया। माहित पंड्या ने की बोर्ड एवं सपना वैष्णव ने ऑक्टोपेड पर संगत की। उसके बाद पारूल यूनिवर्सिटी वडोदरा के अनुराग पंड्या के रिद्म गिटार पर आर्टिस्ट क्विन ने मॉटिवेशनल गाना-शो मस्ट गो ऑन…ने गाना गाया। हार्दिक परमार की बोर्ड पर थे, टीम लीडर राजनाथ थे। सीटीएई प्लेसमेंट ऑडिटोरियम में एसएनडीटी यूनिवर्सिटी मुंबई ने दीप्ति रेगे के नेतृत्व में सारे जहां से अच्छा…और केसरिया बालम… सुनाया। गुजरात टेक्निकल यूनिवर्सिटी अहमदाबाद ने टीम लीडर हार्दिक त्रिवेदी की प्रस्तुति को भी खूब सराहा गया। टीम के डॉ हनुमानप्रसाद, डॉ सुरेन्द्र कटारिया, डॉ नेहा पालीवाल, डॉ नवीन नंदवाना ने बताया कि ‘समवेत‘ विभिन्न संस्कृतियों को समझने का सुअवसर दे रहा है। दूसरे राज्यों से शो मस्ट गो ऑन…आए प्रतिभाशाली विद्यार्थियों से सुखाडिय़ा विवि के छात्रों का वैचारिक आदान-प्रदान होने से कई नई बातें, नई विधाएं, सोचने और काम करने के नए तौर तरीकों के बारे में सीखने को मिल रहा है। यह आयोजन भारतीय विश्वविद्यालय संघ के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है जिसमें राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा और तीन केन्द्र शासित क्षेत्रों दादरा नगर हवेली, दमण और दीव से 31 विश्वविद्यालयों के सांस्कृतिक दल भाग ले रहे हैं। गुजरात से 17, महाराष्ट्र से 09 और राजस्थान से 05 टीमों के युवा विभिन्न स्पर्धाओं में अपना टैलेंट दिखा रहे हैं।ो मस्ट गो ऑन…
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.