उदयपुर

480 प्रतिभाएं सम्मानित

(dangi comunity talent awarded )
डांगी समाज का राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोहसमाज ने भरी हुंकार

उदयपुरSep 23, 2019 / 12:09 am

surendra rao

480 प्रतिभाएं सम्मानित

उदयपुर. मावली खेमली . किसान क्रांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने कहा कि किसी भी पार्टी का पदाधिकारी हो, उसे समाज के कार्यक्रम में आना चाहिए तथा समाज को सदैव आगे रखना चाहिए। समाज में एकजुटता सर्वप्रधान होनी चाहिए। राष्ट्र तभी मजबूत होगा जब समाज मजबूत होगा।
वे रविवार को मावली तहसील क्षेत्र के नांदवेल गांव में डांगी जागृति संस्थान के तत्वावधान में डांगी समाज के १६वें राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर ४८० प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उदयपुर संभाग सहित प्रदेश के डांगी समाजजनों ने शिरकत की। अध्यक्षता मावली के पूर्व विधायक एवं राजस्थान पटेल सेवक संस्थान के अध्यक्ष पुष्करलाल डांगी की। विशिष्ठ अतिथि सरस डेयरी उदयपुर के पूर्व चेयरमैन जगाराम पटेल, नाथद्वारा के उपाधीक्षक रोशन पटेल, पूर्व प्रधान हुक्मीचंद डांगी, सलूम्बर से अधिवक्ता वीरेन्द्र पटेल, बांसलिया सरपंच उदयलाल डांगी, मां आंजना संगठन के प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश डांगी, शंकर पटेल आदि थे। पटेल ने कहा कि शिक्षा सिर्फ रोजगार का साधन नहीं है। शिक्षा का अर्थ सार्थक होना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि हमेशा सपना बड़ा देखना चाहिए तभी निश्चित रूप से सफलता हासिल करोगे।
सचिव तुलसीराम डांगी ने बताया कि अतिथियों का उपरणा, तिलक, मेवाड़ी पाग एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। समारोह प्रथम रहने वाली प्रतिभा को बसंतीदेवी अवार्ड एवं अनिलकुमार अवार्ड से नवाजा गया। जिन्हें 5100 रुपए एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कक्षा 12, बीए, बीकॉम, बीएससी, एमकॉम, एमएससी गोल्ड मेडलिस्ट, एम, बीएड, पीएचडी सहित विभिन्न क्षेत्रों में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को सामान्य ज्ञान पुस्तिका एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। करीब 480 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। सदस्य रतन डांगी ने बताया कि अंत में संस्थान को आर्थिक सहायता करने वाले भामाशाहों का सम्मान किया गया तथा विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में समाज का गौरव बढाने वाले व्यक्तियों को नवाजा गया। मौके पर सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों का भी समाज की ओर से अभिनंदन किया गया। संचालन पंकज पटेल एवं धूलीराम डांगी ने किया।

Home / Udaipur / 480 प्रतिभाएं सम्मानित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.