scriptअंतिम वर्ष के परीक्षा शुल्क में 50 प्रतिशत छूट | 50 discount on final year exam fee | Patrika News

अंतिम वर्ष के परीक्षा शुल्क में 50 प्रतिशत छूट

locationउदयपुरPublished: Aug 07, 2020 07:32:39 am

Submitted by:

jitendra paliwal

सुविवि की काउंसिल ऑफ डीन की बैठक : परीक्षाएं राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के मुताबिक

अंतिम वर्ष के परीक्षा शुल्क में 50 प्रतिशत छूट

अंतिम वर्ष के परीक्षा शुल्क में 50 प्रतिशत छूट

उदयपुर. मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं करवाने के लिए राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। विभिन्न परीक्षाओं के फॉर्म भरने का काम शीघ्र शुरू होगा, जिसके शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
यह निर्णय कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित काउंसिल ऑफ डीन की बैठक में हुआ। विवि प्रवक्ता डॉ. कुंजन आचार्य ने बताया कि सर्वसम्मति तय किया कि विभिन्न पाठ्यक्रमों में अंतिम वर्ष की परीक्षा के लिए राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे। आवेदन शुरू किए जा रहे हैं, लेकिन कोरोनाकाल के मद्देनजर परीक्षा शुल्क में रियायत दी जा रही है। प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने के लिए मापदंड तय करने वाली कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दी। यह शीघ्र एकेडमिक कौंसिल में रखी जाएगी एवं अनुमोदन के बाद उस पर निर्णय होगा। बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि परीक्षा विभाग को तकनीकी तौर पर और मजबूत बनाया जाएगा। सॉफ्टवेयर अपग्रेडेशन के लिए गठित कमेटी विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर विचार करेगी। बैठक में डीन पीजी प्रो. बीएल आहुजा, विज्ञान महाविद्यालय के प्रो. बीआर बामनिया, विधि महाविद्यालय के प्रो. आनंद पालीवाल, सामाजिक विज्ञान एवं मानवीकी महाविद्यालय की प्रो. सीमा मलिक, वाणिज्य महाविद्यालय की प्रो. रेणु जटाना, डीएसडब्ल्यू प्रो. पूरणमल यादव, रजिस्ट्रार हिम्मत सिंह बारहट, वित्त नियंत्रक सुरेश जैन आदि उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो