script

शहरोंं के बाद दहशत में गांंव , कोरोना पॉज‍िट‍िव केस म‍िलने के बाद सील कर रहे सीमाएं

locationउदयपुरPublished: May 13, 2020 04:11:59 pm

Submitted by:

madhulika singh

मेनार में कोरोना पॉजि‍टिव मामला आने के बाद खेरोदा थाना सर्कल के 53 गांवोंं ने सील की गांव सीमाएं

villagers.jpg
मेनार. मेनार में रविवार को महिला के कोरोना संक्रमित मामला सामने आने के बाद मेनार क्षेत्र में कर्फ्यू लागू है। संक्रमित क्षेत्र में को पूरी तरह सील कर दिया है। मेनार में कोरोना पाॅॅॅॅज‍ि‍ट‍िव मामला आने के बाद आस पास के गांवोंं में अब दहशत का माहौल है । लोगो के मुंंह पर सिर्फ एक ही बात है कि‍ अपने पड़ोसी गांंव मेनार में आ गया तो अपना गांव में भी आ सकता है। इन्ही वजह से खेरोदा थाना क्षेत्र 19 ग्राम पंचायतोंं के 53 गांवोंं के ग्रामीणोंं ने अपने गांवोंं की सीमा सील कर दी है। ग्रामीणों ने मुख्य मार्गोंं के अलावा उन सभी रास्तोंं को बन्द कर दिया है जहां से गांंव में प्रवेश किया जा सकता है। ग्रामीणोंं ने आपातकालीन मुख्य रास्तोंं को छोड़कर अन्य रास्तोंं पर मिट्टी के ट्रेक्टर खाली करवाकर फिर कंटीली बबूल की झाड़ियां डाल दी हैंं । यहां तक कई गांवोंं में ग्रामीणोंं ने मुख्य रास्तोंं को भी बंद कर दिया था इसके बाद खेरोदा पुलिस द्वारा जारी गश्त के दौरान मुख्य रास्तो को बढ़ी मुश्किल से खुलवाया गया । ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का मामला आने के बाद ग्रामीणो में जबरदस्त जागरूकता देखी जा रही है । अन्य गांवोंं में बाहर से लौटने वाले लोगो ग्रामीण खेतों कुओं पर क्वारन्टीन होने की सलाह दे रहे है ताकि मुम्बई , सूरत , अहमदाबाद आदि इलाक़ो से आने वाले प्रवासीयो से कोई खतरा नही हो । खेरोदा थानाधिकारी रणजीत सिंह चौहान के निर्देशन में थाना सर्कल के बीट प्रभार पुलिस जाप्ते के साथ ग्राम पंचायतोंं में लाऊड स्पीकर द्वारा घरों से बेवजह बाहर नहींं निकलने एवंं दिन रात निरन्तर गश्त की जा रही है। वहींं लॉकडाउन नियमोंं की पालना हेतु लोगोंं को जागरूक किया जा रहा है। सोशल डिस्टेंस की पालना हेतु जागरूक किया जा रहा है। वहींं अनेक गांवोंं में ग्राम पंचायत प्रशासन ने आवश्यक बैठक कर सम्पूर्ण लॉकडाउन कर दिया। आवजाही बन्द कर कुछ देर के लिए खुलने वाली दुकानों को भी बन्द कर दिया है।
19 ग्राम पंचायतों के 53 गांवो ने खुद लिया निर्णय :

निकटवर्ती क्षेत्र मेनार में मामला आने के बाद 10 से 12 क्षेत्र में दर्जन गांवोंं ने अपने स्तर पर गांव के प्रवेश रास्तोंं को बन्द कर दिया है। खेरोदा बिट प्रभारी रतन लाल जाट ने बताया की ग्रामीणोंं ने गांव में प्रवेश के रास्तोंं को जेसीबी मशीन से खोद कर आवजाही बन्द कर दी है। वहींं अनेक जगहों पर बबूल , कंटीली झाड़ियां डालकर खुद ही लॉकडाउन कर दिया है। खेरोदा सर्कल के मेनार , वाना , बरोडिया , केदारिया , खेरोदा , मोड़ी , बाँसड़ा , अमरपुरा खालसा , बाठेड़ा खुर्द , बाठेड़ा कला , अडिंदा धावड़िया , नागलिया, भोपाखेड़ा आदि ग्राम पंचायतों के अंतर्गत आने वाले करीब 53 गांवोंं ने अपने स्तर पर आवजाही बन्द कर दी है। गश्त के दौरान देखा गया की अनेक जगहों पर ग्रामीण युवा नाकों पर पहरा दे रहे हैंं।

ट्रेंडिंग वीडियो