script5991 ग्राम पंचायतें बे-बस | 5991 Gram Panchayats has no Bus | Patrika News

5991 ग्राम पंचायतें बे-बस

locationउदयपुरPublished: Dec 12, 2019 11:11:34 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

3903 पंचायतों में पहुंच रही रोडवेज

5991 ग्राम पंचायतें बे-बस

5991 ग्राम पंचायतें बे-बस

भुवनेश पण्ड्या

उदयपुर. राज्य सरकार के जन घोषणा पत्र में ग्रामीण परिवहन बस सेवा का विस्तार करते हुए दूर-दराज के गांवों-ढाणियों को बस सेवा से जोडऩे की शुरुआत तो हुई, लेकिन फिलहाल ये गांव उस लक्ष्य से दूर ही हैं।
आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलेगा कि राज्य में 9894 में से 5991 ग्राम पंचायतें परिवहन सुविधा से वंचित है।

जिलेवार हाल

जिला- कुल ग्राम पंचायतें- परिवहन सेवाओं से वंचित
उदयपुर- 544-373

अजमेर- 282- 57
(अजयमेरू की 39 और ब्यावर की 77 इसमें शामिल हैं )

अलवर- 512- 170
बांसवाड़ा– 346- 175

बारां- 221-158
बाड़मेर- 489-295
भरतपुर- 374- 146
भीलवाड़ा- 384-234

बीकानेर- 290- 192
बूंदी- 183- 90

चित्तौडगढ़़- 290- 179
चूरू- 254- 60

दौसा- 254- 60
धौलपुर- 171-91

डूंगरपुर- 291- 172
गंगानगर- 336- 116

हनुमानगढ़- 251- 197
जयपुर 532- 434

जैसलमेर- 140- 120
जालोर- 274-246
झालावाड़- 252-81
झुंझुनूं- 301-205

जोधपुर- 466-303
करौली- 227- 176

कोटा- 155- 21
नागौर- 467-163

पाली- 321- 199
प्रतापगढ़- 165- 72

राजसमन्द- 207- 120
सवाई माधोपुर- 200-183

सीकर- 343- 105
सिरोही- 162- 108

टोंक- 230- 108
—-
कुल 9894- 5991
सरकार के सामने वाहन नहीं चलाने का तर्क रोडवेज ने ये दिया: घाटे में सरकारी रोडवेज तो कैसे चलाएं गाड़ी। अब तक पांच वर्षों में सरकारी परिवहन सेवा 2695.39 करोड़ रुपए घाटे में रही है।
वर्ष- शुद्ध हानि
2014-15- 628.48 करोड़

2015-16-702.61
2016-17-1169.76

2017-18-176.71
2018-19-17.83

—–

848.44 करोड़ का अनुदान दिया सरकार ने
सरकार ने इन पांच वर्षों में परिवहन सेवाओं के संचालन के लिए 848.44 करोड़ रुपए का अनुदान दिया है। प्रदेश में सरकार ने फिलहाल 1434 ग्राम पंचायतों में पीपीपी मोड पर बसों के संचालन की शुरुआत की। हालांकि इनमें से कुछ में शुरू हुई तो अधिकांश में बंद हो गई। इसमें उदयपुर जिले की 26 ग्राम पंचायतों को शामिल किया है।
प्रस्ताव तैयार, निर्णय सरकार स्तर पर
पीपीपी मोड पर बसों को चलाने के प्रस्ताव तैयार हुए हैं। हालांकि इसका निर्णय राज्य सरकार के स्तर पर ही होगा। सरकार के घोषणा पत्र में भी इसका उल्लेख था कि जिन ग्राम पंचायतों में बस उपलब्ध नहीं है उन्हें परिवहन सेवा से जोड़ा जाएगा।
महेश उपाध्याय, मुख्य प्रबंधक, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, उदयपुर आगार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो