scriptचुनाव परिणाम के बाद पथराव व आगजनी की घटना के मामले में 6 ग‍िरफ्तार | 6 arrested in case of stone pelting and arson incident, udaipur | Patrika News

चुनाव परिणाम के बाद पथराव व आगजनी की घटना के मामले में 6 ग‍िरफ्तार

locationउदयपुरPublished: Jan 24, 2020 01:48:15 pm

Submitted by:

madhulika singh

आगजनी व पथराव के मामले में छह गिरफ्तार, सोमावतफला में शांति

Cheating of 5 lakhs through check cloning

Cheating of 5 lakhs through check cloning

उदयपुर. ऋषभदेव थानाक्षेत्र के सोमावतफला गांव में चुनाव परिणाम के बाद पथराव व आगजनी की घटना के दूसरे दिन गुरुवार को पूरी तरह से शांति रही। पुलिस ने मामला दर्ज कर कई लोगों को हिरासत में लिया। जांच के बाद पुलिस ने इनमें से छह जनों को गिरफ्तार किया। सोमावत फला गांव में बुधवार को चुनाव परिणाम आने के बाद हारे हुए प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने पथराव कर पोलिंग पार्टी की बस व जीप को जला दिया था। रात को पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी पहाड़ों पर भाग निकले। देर रात तक वे पथराव करते रहे। सुबह पहाड़ों से आरोपियों के जाने के बाद पुलिस ने धरपकड़ कर कई लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कटेव निवासी ओमप्रकाश पुत्र गणेशलाल मीणा, महेश कुमार पुत्र मनसुखलाल मीणा, कन्हैयालाल पुत्र हजारीमल मीणा, देवीलाल पुत्र मनसुख मीणा, सुरेश पुत्र फूला मीणा व नरेश पुत्र सोहनलाल मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो