scriptछह कोरोना वॉरियर्स सहित 60 संक्रमित मिले, तीन लोगों की मौत | 60 infected including six Corona Warriors, three dead | Patrika News

छह कोरोना वॉरियर्स सहित 60 संक्रमित मिले, तीन लोगों की मौत

locationउदयपुरPublished: Oct 20, 2020 07:45:19 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

संक्रमितों की कुल संख्या हुई 6190

छह कोरोना वॉरियर्स सहित 60 संक्रमित मिले, तीन लोगों की मौत

छह कोरोना वॉरियर्स सहित 60 संक्रमित मिले, तीन लोगों की मौत

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. जिले में सोमवार को छह कोरोना वॉरियर्स सहित 60 संक्रमित पाए गए। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि कोविड जांच के लिए 636 सैंपल लिए गए। जांच के दौरान 576 नेगेटिव तथा 60 पॉजिटिव मिले। इसके साथ ही पॉजिटिव की कुल संख्या 6190 हो गई है। उन्होंने बताया कि 38 मरीज शहरी क्षेत्र से है, इनमें 3 कोरोना वॉरियर्स, 20 क्लोज कॉन्टेक्ट, 15 नए केस है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र से 22 पॉजिटिव में से 3 कोरोना वॉरियर्स, 9 क्लोज कॉन्टेक्ट व 10 नए केस है। कोविड.19 प्रभारी डॉ. शंकर बामनिया ने बताया 6 कोरोना वॉरियर्स में से दो चिकित्सक शोभागपुरा निवासी 35 वर्षीय पुरुष रेजिडेंट डॉक्टर है, जो एमबी हॉस्पिटल में कार्यरत है। इसी तरह 41 वर्षीय पुरुष चिकित्सक निवासी गांधीनगर मल्ला तलाई, 33 वर्षीय महिला फार्मासिस्ट निवासी विनायक विहार रूप सागर रोड एमबी हॉस्पिटल, संक्रमित पाए गए हैं।
—-
अन्य कोरोना वॉरियर्स

अन्य कोरोना वॉरियर्स में 42 वर्षीय अध्यापिका लोहारवाड़ा ऋषभदेव, 58 वर्षीय पुलिस कांस्टेबल तथा 56 वर्षीय जवान खेरवाड़ा पुलिस लाइन संक्रमित मिले हैं।
इन स्थानों पर भी मिले पॉजिटिव केस

सन टावर अपार्टमेंट केशव नगर, नियर चारभुजा चौक देवाली, बाउजी जी का मंदिर के पास, तनुश्री वाटिका के सामने सामुदायिक भवन के पीछे आशीर्वाद नगर शोभागपुरा, अरावली कॉम्पलेक्स कालका माता रोड, देवी नगर नवरत्न काम्पलेक्स भुवाणा, गणेश घाटी आरके बुक स्टोर के पास खेमपुरा, श्रीनगर न्यू नवरत्न कॉम्पलेक्स, रामपुरा, गोकुलपुरा बेकनी पुलिया के पास यूनिवर्सिटी रोड, नाग मार्ग नागरवाड़ी आउटसाइड चांदपोल, गारियावास सेंट्रल एरिया, रेलवे रोड जिंक स्मेल्टर देबारी, फ तेहपुरा, सलूंबर, जोधा ईडाणा माता के पास, सलूंबर, खेरवाड़ा, फतेहनगर मावली, लोहा बाजार चेतक सर्कल, बलवाड़ी गिर्वा, मंगलम कॉम्पलेक्स शोभागपुरा, विनायक विहार 100 फ ीट रोड रूप सागर, अंबाबाड़ी गली नंबर 6, रामपुरा, लेक गार्डन गोवर्धन विलास सागर, कृष्णा लीला खेड़ा रोड सवीना, लक्ष्मी मार्ग अमल का कांटा, गांधीनगर मल्ला तलाई इनसाइड, सूरजपोल अमल का कांटा, वृंदा विहार सेक्टर 3 हिरण मगरी, भोईवाड़ा बड़ी होली, मंडोली सराड़ा, महावीर कॉम्पलेक्स राम सिंह जी की बाड़ी, हिरण मगरी, महालक्ष्मी अपार्टमेंट सेक्टर 11, सदर बाजार इंदिरा नगर, ओल्ड रेलवे स्टेशन विवेक लक्ष्मी नगर, पुलिस लाइन खेरवाड़ा, बलवाड़ा गांव, ऋ षभदेव बाजार में संक्रमित पाए गए।
—-
उदयपुर में कोरोना से तीन मौत
उदयपुर. उदयपुर में सोमवार को कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार छोटी ब्रह्मपुरी निवासी 72 वर्षीय पुरुष, सेक्टर छह हिरणमगरी निवासी 49 वर्षीय महिला और सलूम्बर निवासी 65 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। विभाग के अनुसार अब तक कुल 62 मौत हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो