script

जिले के 311 गांवों में नल कनेक्शन के लिए 603 करोड़ मंजूर

locationउदयपुरPublished: Sep 24, 2022 01:37:09 am

एसएलएससी की बैठक में निर्णय

जिले के 311 गांवों में नल कनेक्शन के लिए 603 करोड़ मंजूर

जिले के 311 गांवों में नल कनेक्शन के लिए 603 करोड़ मंजूर

राज्यस्तरीय परियोजना स्वीकृति समिति (एसएलएससी) की बैठक शुक्रवार को जयपुर में हुई। बैठक में उदयपुर संभाग सहित प्रदेशभर की विभिन्न योजनाओं को मंजूरी दी गई। नल कनेक्शन के लिए उदयपुर जिले के 311 गांवों में 603 करोड़ की योजनाएं मंजूर की गई। इसी तरह से प्रदेश के 12 जिलों के 819 गांवों में 1 लाख 76 हजार 221 नल कनेक्शन हो सकेंगे। इन जिलों की 724 लघु पेयजल परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में 34वीं एसएलएससी बैठक हुई। जिसमें जल जीवन मिशन के तहत 1470 करोड़ 52 लाख रुपए की योजनाओं को स्वीकृति दी गई। बैठक में केन्द्र सरकार की ओर से मिशन निदेशक मनोज साहू ने परियोजनाओं के बारे में जानकारी ली। मिशन के चीफ इंजीनियर आरके मीणा, दिनेश कुमार गोयल, दलिप कुमार गौड़, नीरज माथुर, वित्तीय सलाहकार केसी कुमावत मौजूद थे।
संभाग में इस तरह से स्वीकृति

– उदयपुर के 311 गांवों में 70 हजार 346 घरों में नल कनेक्शन के लिए 603 करोड़ 79 लाख की 300 लघु परियोजना

– बांसवाड़ा के 193 गांवों में 43 हजार 821 नल कनेक्शन के लिए 356 करोड़ 27 लाख की 193 परियोजना
– प्रतापगढ़ के 34 गांवों में 11 हजार 746 नल कनेक्शन के लिए 95 करोड़ 27 लाख रुपए की 34 परियोजना

– डूंगरपुर के 9 गांवों में 5 हजार 580 नल कनेक्शन देने के लिए 37 करोड़ रुपए की 9 परियोजनाओं को मंजूरी
– कुल 819 गांवों में एक लाख 76 हजार 221 नल कनेक्शन को एसएलएससी की बैठक में स्वीकृति मिली

अब तक 68 हजार करोड़

अभी तक हुई 33 एसएलएससी बैठकों में 68 हजार 170 करोड़ रुपए लागत की 10 हजार 74 परियोजनाएं स्वीकृत हो चुकी है। इनमें 133 बड़ी परियोजनाएं तथा 9,941 ओटीएमपी शामिल है। इनमें 92 लाख 15 हजार 219 हर घर नल कनेक्शन स्वीकृत हो चुके हैं, जिनसे 38 हजार 637 गांव तक पहुंच हुई है।

ट्रेंडिंग वीडियो