scriptबिखरे अल्फाजों को सहेज कर सुनाई अपनी रचनाएं, पढ़िए पूरी खबर … | 6th National Drama Festival ALFAZ In Udaipur | Patrika News

बिखरे अल्फाजों को सहेज कर सुनाई अपनी रचनाएं, पढ़िए पूरी खबर …

locationउदयपुरPublished: Nov 19, 2018 11:54:43 am

www.patrika.com/rajasthan-news

poetry

बिखरे अल्फाजों को सहेज कर सुनाई अपनी रचनाएं, पढ़िए पूरी खबर …

राकेश शर्मा राजदीप/उदयपुर. नाट्यांश सोसायटी ऑफ ड्रामेटिक एंड परफॉर्मिंग आट्र्स और भारतीय लोककला मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में छठे राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव ‘अल्फाज’ की दूसरी कड़ी में रविवार को पोएट्री स्लैम में लेकसिटी के अनेक युवा और वरिष्ठ कवियों ने नारी शक्ति से जुड़े मुद्दों पर रचनाएं पेश कीं। कविता पाठ के इस कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ कवि और रंगकर्मी खुर्शीद नवाब और हास्य कवि मुश्ताक चंचल सहित नूपुर बसु, जरनैन फातिमा, विभा मेहता, मधु जैन, हर्षिता शर्मा, चुनौती शर्मा, शिवदान सिंह झोलावास, देवर्षी मेहता और अमित श्रीमाली ने असरदार काव्य रचनाएं सुनाकर कार्यक्रम की सार्थकता सिद्ध की।
READ MORE : VIDEO : लोक और सूफी संगीत की स्वर लहरियों पर जमकर झूमे लोग, देखें वीडियो…

कुछ तो बात है नई पीढ़ी में

इस दौरान उपस्थित वरिष्ठ कवियों ने इस बात को रेखांकित किया कि बड़े मंचों पर भले ही कतिपय रचनाकार मौलिक काव्यपाठ की जगह चुटकुले सुना रहे हैं। लेकिन, इस कार्यक्रम से जुड़े युवा रचनाकारों की संवाद अदायगी और सोच की दिशा एक सकारात्मक माहौल बना रही है। एेसे में उम्मीद बंधती है कि नई पीढ़ी इस विरासत को सहेजने में सफल हो सकेगी। संयोजिका रेखा सिसोदिया ने बताया कि इस आयोजन में अध्यक्ष अशफाक नूर ख़ान, अब्दुल मुबीन खान, मोहम्मद रिजवान, अगस्त हार्दिक नागदा, ऋषभ यादव, योगिता सिसोदिया, कुमुद, जतिन, धर्मेंद्र, आकांक्षा, महेश आदि ने सहभागिता निभाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो